Sunscreen लगाने के कई फायदे हैं. यह सूरज की हानिकारक UV rays से ही नहीं बचाती बल्कि Skin की रंगत बरकरार रखती है. एक रिसर्च में यब बात आई है कि Sunscreen त्वचा कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से भी बचाती है.
रिसर्च में कहा गया है कि Sunscreen लगाने से Skin Cancer का खतरा 40 फीसदी तक घट जाता है. एक रिसर्च में कहा गया है कि बचपन में Sunscreen का इस्तेमाल करने से 18-40 वर्ष के युवाओं में Skin Cancer का खतरा कम हो जाता है.
WHO के मुताबिक दुनिया भर में हर साल Non-melanoma Skin Cancer के 20 से 30 मामले और Melanoma Skin Cancerके 1,32,000 मामले सामने आते हैं.
READ THIS: PROTEIN DIET- क्यों जरूरी है रोज की दिनचर्या में PROTEIN
Melanoma Skin Cancer के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि मेलानोमा के विकास का मुख्य कारण सूर्य से सीधा संपर्क होना यानी खुली जगह पर धूप सेंकना और Sunburn होने को माना जाता है.
University of Sydney’s School of Public Health and Melanoma Institute of Australia के lead researcher और Associate Professor Anne Cust का कहना है कि बचपन में मेलानोमा के जोखिम का मुख्य कारण सूर् की किरणों से सीधा संपर्क है.

SEE THIS: MEDICAL TEST AFTER 40- इन बीमारियों से बचने के लिए करवाएं ये 6 TEST
रिसर्च के मुताबिक नियमित रुप से सनस्क्रीन का उपयोग सूर्य से संपर्क के हानिकारक प्रभावों से रक्षा करता है. Sun Exposure से बचने की बात कही गई है. कस्ट ने कहा कि हालांकि नियमित रुप से सनस्क्रीन लगाना अभी भी लोगों के मुश्किल काम है.
(साभार-हिन्दुस्तान)
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को subscribe करें