Share on Facebook
Tweet on Twitter

महिलाएं इनरवियर की शॉपिंग में ब्रा को ज्यादा तवज्जो देती हैं. आउटफिट के हिसाब से उसकी फिटिंग, साइज़ हजार बार चेक करती हैं लेकिन जब बात पैंटी की आती है तो बस डिज़ाइन या फैब्रिक देख पैंटी का चुनाव कर लेती हैं. अगर आप भी ऐसा करती हैं तो अपनी आदतें बदल लीजिए, क्योंकि जिस तरह ब्रा आउट फिट के हिसाब से चुनती हैं उसी तरह ये भी जानना जरुरी है कि किस ड्रेस के साथ कैसी पैंटी पहननी चाहिए.

मॉडर्न ज़माने में पैंटी की कई स्टाइल आ गयी हैं जिन्हें चुनकर आपकी ड्रेस की परफेक्ट फिटिंग पा सकती हैं. लेकिन अब आप सोच में पड़ गयी होंगी कि किस ड्रेस के साथ कैसी पैंटी सही होगी! आपकी उलझन सुलझाने में हम आपकी मदद करेंगे. इस बारे में हमने बात की जानी-मानी फैशन एक्सपर्ट हेतल शाह से. हेतल अहमदाबाद से हैं और myfashionvilla.com चलाती हैं. हेतल से जानिए, क्या हैं बेस्ट ऑप्शन…

ब्रीफ्स: ये स्टाइलिश तो नहीं लेकिन सबसे पुरानी और कम्फ़र्टेबल स्टाइल है. ये हिप्स को फुल कवरेज देती है और इसकी waistband कमर तक या नाभि (naval) के नीचे तक होती है। इन्हें बॉडी फिट ड्रेसेस के साथ न पहनें क्योंकि इसमें पैंटी लाइन शो होती है. वक्त के साथ इनमें भी दो स्टाइल उभरकर आई हैं. पहली है फ्रेंच या इसे हाई कट ब्रीफ्स भी कहते हैं. अगर आपको ब्रीफ़ का कवरेज पसंद है लेकिन थाइ पर  पर पैंटी का इलास्टिक पसंद नहीं है तो ये स्टाइल आपके लिए है.

इस ब्रीफ़ स्टाइल में साइड कट बहुत हाई होता है और इसलिए हिप्स का कवरेज थोड़ा कम होता है. रेगुलर के मुकाबले ये स्टाइलिश लगती है. दूसरी कंट्रोल ब्रीफ्स होती हैं जो कि कमर के ऊपर तक होती है. ये कमर को पतला दिखाने में भी मदद करती है या यूँ कहें कि शेप वियर की तरह ही होती है. ये हाई वेस्ट जीन्स,ट्राउजर,ट्रेडिशनल वियर के साथ परफेक्ट हैं.

3.बॉय शॉर्ट्स: पुरुषों के बॉक्सर्स की तरह ही बॉय शॉर्ट्स सुपर कम्फ़र्टेबल होती हैं. इन्हें स्कर्ट्स, शॉर्ट ड्रेसेस के साथ पहनना सही होता है क्योंकि ये थाई के नीचे हिस्से को कवर कर लेती हैं जिससे आप चलने-फिरने, डांस करने में भी कॉन्शियस नहीं होंगी.

4. थोंग्स: मौजूदा समय में थोंग्स से स्टाइलिश कुछ भी नहीं.  ये बहुत कम कवरेज देती हैं, और बहुत ज्यादा फिटिंग के कपड़ों के अंदर परफेक्ट हैं। वेस्टबैंड या लास्टिक से एक तिकोना पैच जुड़ा होता है जो आगे का हिस्सा कवर करता है। ये हिप कवरेज नहीं देती. पैंटी लाइन की कोई दिक्कत नहीं होती है इसलिए फिटेड स्कर्ट या ड्रेस या फॉर्मल ट्राउजर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.

5.जी-स्ट्रिंग: ये भी थोंग्स की तरह ही होती हैं मगर इनमें नाममात्र ही कवरेज मिलता है. इसमें हिप्स की तरफ सिर्फ एक स्ट्रिंग होती है जो या तो सीधा waistband वाली स्ट्रिंग से जुड़ती है या फिर छोटे से ट्रायंगल शेप के फ़ैब्रिक से जुड़ती है। ये हनीमून और नयी नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं.

6. सीमलेस: आजकल लड़कियां और महिलायें सीमलेस पैंटी की काफी डिमांड करती हैं क्योंकि इसमें पैंटी लाइन दिखने का कोई खतरा नहीं होता और ये हर ड्रेस के साथ पहनी जा सकती हैं. अपनी वार्डरोब में इन्हें जरुर रखें और अगर वन-पीस या बॉडीकॉन ड्रेसेस पहनने की शौक़ीन हैं तो ये तो आपके पास होनी ही चाहिए.

7.पीरियड पैंटी: जी हां, आप शायद नहीं जानती होंगी मगर अब पीरियड के लिए भी अलग पैंटी मार्केट में आ चुकी हैं. इनके अन्दर आपको सेनेटरी नैपकिन पहनने की जरुरत भी नहीं पड़ती और ये अकेले ही लीकेज रोकने में सक्षम होती हैं. इनके तीन स्टाइल मार्केट में उपलब्ध हैं, थोंग, चीकी और हिपहगर. आप अपनी सुविधा के मुताबिक इन्हें चुन सकती हैं. ध्यान रखें जितनी ज्यादा कवरेज वाली पैंटी चुनेंगी उतनी ही ज्यादा सुरक्षा आपको पीरियड में मिलेगी.

8. डिस्पोजेबल पैंटी: जो महिलाएं ज्यादा ट्रेवल करती हैं उनके लिए ये पैंटी परफेक्ट हैं. इन्हें कैरी करना आसान है और यूज करने के बाद आप इन्हें डिस्पोज कर सकती हैं.

तो फिर देर किस बात की? इस बार मार्केट जाएं तो थोड़ी समझदारी दिखाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here