अक्सर इस तरह के पुरुषों को DISLIKE करती हैं महिलाएं

1130
Share on Facebook
Tweet on Twitter
Dislike
9 reasons what kind of men women dislike (Pik Cour: cosmopolitan)

सुमन बाजपेयी:

पुरुषों को लेकर महिलाओं की Like- Dislike बहुत सारी बातों पर निर्भर करती है. महिला किसी खास व्यवहार या खास बात को लेकर किसी पुरुष को Like कर सकती है Dislike?

आइए जानते हैं कि महिलाएं किस तरह के पुरुषों को Dislikeकरती हैं और उसकी वजहें क्या हैं?




1-Arrogant 

ऐसे पुरूष का Ego बहुत बड़ा होता है और वह हर किसी से बहुत रूखा व्यवहार करता है. उसे लगता है कि वही सही है और सबसे बेहतर.

Pik Cour: lovepanky

READ THIS: क्या 24 घंटे साए की तरह रहना चाहती हैं अपने HUSBAND के साथ ?

ऐसे पुरुष केवल अपने बारे में सोचते हैं और आमतौर पर ऐसे पुरूष हीनता का शिकार होते हैं और इसीलिए दूसरों में हमेशा दोष तलाशते रहते हैं. ईगो से किसी को भी इम्प्रेस नहीं किया जा सकता, महिलाओ को  Arrogant तो बिलकुल भी नहीं. वे ऐसे पुरुषों को Dislike करती हैं.




2-The Superior Man

अपने को सुपीरियर दिखाने वाले पुरूष महिलाओ की पसंद की लिस्ट में कभी शामिल नहीं हो पाते हैं. महिलाएं ऐसे साथी को पसंद करती हैं जो अपनी योग्यता, क्षमता और उपलब्धियों से जाने जाएं.

Dislikeन कि इसलिए क्योंकि वे पुरूष हैं, इसलिए उन्हें सुपीरियर होने का लाइसेंस मिल गया है. बराबरी का दर्जा देने वाले को ही महिलाएं पसंद करती हैं.

3-Dictator

आज की आत्मनिर्भर महिला डोमीनिशन को स्वीकारने को तैयार नहीं है, क्योंकि वह अपने साथी से सम्मान की अपेक्षा रखती है न कि अपने से हीन समझने वाले ऐसे पुरूष को जो पत्नी को दबाकर रखना अपनी मर्दानिगी की निशानी समझता हो.

Dislike
Pik Cour: wikiHow




SEE THIS: PHYSICAL RELATION के अलावा आपके साथ ये 5 चीजें और करना चाहता है आपका पार्टनर

Dominate करने से संबंधों में मजबूती नहीं आती, वरन वे खोखले हो जाते हैं. महिलाएं अपना सम्मान करने वाले पुरूषों को न केवल पसंद करती हैं, वरन उनका सम्मान भी करती हैं.

4-An Angry Man 

बहुत रौब जमाने वाले पुरूष कभी भी महिलाओ को अच्छे नहीं लगते हैं. ऐसे पुरूषों को फिल्म के पर्दे पर देखना बेशक लुभाता हो, पर वास्तविक जीवन में महिलाएं ऐसे पुरूषों सो दूर रहना ही पसंद करती हैं.

Dislike
Pik Cour: Dislike

ऐसे पुरूषों से रिश्ते कभी सुखमय नहीं हो पाते हैं. आजकल महिलाएं ऐसे पुरूष पसंद करती हैं जो लुक में एक मैचोमैन की छवि न देते हों, वरन वे मेट्रो-सैक्सुअल मैन को पसंद कर रही हैं, न कि रफ-टफ लुक वाले एंगऱी यंग मैन को.

5-Always dreaming of Sex

यह सच है कि आमतौर पर पुरुष सेक्सुअली ज्यादा चार्जड होते हैं और ऐसा भी नहीं कि महिलाएं सेक्स संबंधों से बचना चाहती हैं या एन्ज्वाय नहीं करती हैं.

Dislike
Pik Cour: WikiHow

लेकिन वे फिर भी ऐसे पुरूषों को पसंद करती हैं जो हमेशा सेक्स को ही अहमियत न देते हों.  महिलाएं फिजीकल इंटीमेसी के साथ इमोशनल इंटीमेसी रखने वाले साथी को ज्यादा पसंद करती हैं.

6- The man who abuse 

महिलाएं ऐसे पुरुषों से दूर रहना पसंद करती हैं जो गालियां देकर बात करे. वे उनके साथ रहने पर किसी भी तरह की असहज स्थिति से बचना चाहती हैं. महिलाएं वेल-बिहेव्ड पुरुष को पसंद करती हैं.

सुमन बाजपेयी

7-The man who argues

इस तरह का पुरूष हर बातचीत को एक बहस में बदल देता है. जब वह उसके साथ होती है तो उसे लगता है कि वह उसके साथ किसी डिबेट क्लास में बैठी है.

READ MORE: FAMILY TIME: एक दूसरे को कैसे एहसास कराएं कि हम साथ-साथ हैं

तब वह अपना बचाव करने लगती है और खुद को लेकर ज्यादा ही कांशस हो जाती है. उससे बात करने के बजाय वह डिफेंसिव हो जाती है. लगातार बहस स्ट्रेस को जन्म देता है और जाहिर है कि कोई भी महिला इस स्ट्रसफुल स्थिति से बचना चाहेगी.

8-Mama’s Boy

हर समय मां के आंचल में छिपने वाला या हर बात मां से शेयर करने वाला पति कोई भी महिला पसंद नहीं करती है. मां ने जो कहा है, बस वही करना है, तो पत्नी उसके करीब कभी नहीं आ पाएगी. दोनों रिश्ते में संतुलन रखने वाले ही अपने संबंधों को निभा पाते हैं.

Dislike
Pik Cour: WikiHow

9-Man running away from responsibilities.

कई पुरुष सोचते हैं कि बीवी कमाती है, समझदार है, दुनियादारी जानती है, इसलिए वह आसानी से चीजों को संभाल सकती है. वैसे भी वह बराबरी की बात करती है तो वह जिम्मेदारी भी उठा सकती है.

Dislike
Pik Cour: referee.rrrepo.co

तब खुद वे हर जिम्मेदारी से भागने लगते हैं. पत्नी की आत्मनिर्भरता को वह खुद जिम्मेदारी संभालने से बचने का हथियार बना लेते हैं. महिलाएं चाहती हैं कि उनका साथी ऐसा हो जो हर कदम पर उनका साथ दे और जिस पर वह विश्वास कर सके.

महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करेंट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को  subscribe करें