कीर्ति गुप्ता :
कमला नेहरू कॉलेज, जिस कॉलेज की नींव ही भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पत्नी के नाम पर रखी गई हो वह कॉलेज भला कामयाबी की राह में कैसे पिछड़ सकता है. गर्ल्स एजुकेशन को बढ़ावा देने और उनमें आत्मविश्वास से भरे एक स्वतंत्र जीवन का रास्ता चुनने की क्षमता विकसित करने के लिए स्थापित यह कॉलेज आज के दौर में लड़कियों की पसंदीदा कॉलेज है. जर्नलिज्म के कोर्स की पढ़ाई के लिए लड़कियों के लिए बेस्ट माना जाता है.
जानिए कमला नेहरू कॉलेज के बारे में…
इसकी स्थापना 1964 में हुई और यह अगस्त क्रांति मार्ग नई दिल्ली पर स्थित है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप 10 जर्नलिस्म कोर्स के कॉलेज में कमला नेहरू भी शामिल है.
कमला नेहरू कॉलेज अधिकतर आर्ट्स कोर्सेज के लिए जाना जाता है मगर यहां कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए भी कई कोर्स हैं.
इस कॉलेज में समय-समय पर नए कोर्सेज को लाया जाता है जैसे अभी दो नए कोर्स एड किये गए हैं एक फ्रेंच भाषा में डिप्लोमा और दूसरा इकोटूरिस्म.
यह कॉलेज आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यहां स्टूडेंट्स को वाई-फाई, कैफेटेरिया, बड़ी लाईब्रेरी, फोटोकॉपी शॉप जैसी कई सुविधाएं दी जाती हैं.
इस कॉलेज की छात्राएं पढ़ने के साथ-साथ क्रिकेट और फुटबॉल जैसे अच्छे खेलों में भी दिलचस्पी रखतीं हैं. कॉलेज की कई छात्राएं स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेल भी रहीं है उदाहरण के लिए इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की नूज़त है.
यहां पढ़ने वाली स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट, एनएसएस, एनएसओ, एनसीसी और स्टूडेंट्स कॉउंसिल की सुविधा भी दी जाती है और 24 घण्टे यहां कैमरे की कड़ी निगरानी रहती है जिससे छात्राओं की सुरक्षा में कमी न रहे.
वुमनिया के दौरान इस कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि बेहतरीन प्लेसमेंट के जरिए यहां से पढ़ कर निकली लड़कियां तरक्की के राह पर आगे बढ़ रही हैं लेकिन यदि स्पोर्ट्स में और सुविधाएं मिलने लगे तो यहां से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े खिलाड़ी निकल सकते हैं.