Trendy Jewellery का क्रेज हमेशा बना रहता है. नए डिजाइन के चोकर, नेकलेस, मांग टीका अलग-अलग तरह के कड़े जैसे Trendy Jewellery महिलाओं में प्रचलित हैं.
आप भी अपने कलेक्शन में कुछ Trendy Jewellery रखें और अलग-अलग मौकों पर इसे पहनकर अलग लुक पाएं.
Trendy Jewellery के अपने कलेक्शन में क्या रखें..
1-Oxident Jewellery

ऑक्सीडेंट ज्वेलरी में बने पदों को और पेंडेंट को ऊन के धागों में पिरोया जाता है. इसके अलावा ऑक्सीडेंट सिल्वर से बने कड़ो को हाथी दांत से बने कड़ो और मोतियों से बनी ज्वेलरी के साथ भी पहना जाता है. जो राजसी राजस्थानी लुक देता है. इसके अलावा ऑक्सीडेंट ज्वेलरी में एयर कफ का भी ट्रेंड जोरों पर है जो आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा.
2-Bangles
लुक को और निखारने के लिए हाथों में पहने गए कड़ो की अहम भूमिका है. कड़ों मे आजकल वूलन और मोती से बने कड़े ट्रेंड में हैं. इनके अलावा आप गोल्डन के साथ सिल्वर कड़ों का कॉन्बिनेशन बनाकर भी पहन सकती हैं. जो आपकी ड्रेस के अनुसार बनाया जा सकता है.

3-Kantha Jewellery
कंठा ज्वेलरी वैसे तो कई साल पुराना स्टाइल है. कंठा ज्वेलरी में मेटल से बने मोतियों का इस्तेमाल किया जाता है. जिन्हें ऊन के धागों में पिरोकर पैंडेंट के साथ सजाया जाता है.
4-Woollen Jewellery
आजकल वुलन ज्वेलरी पहनी जा रही है. यह ज्वैलरी आमतौर पर हैंडमेड होती है. इसमें डिजाइनर पैच पर हाथों से मोती का काम किया जाता है और इसके साथ-साथ वुलन से बने लटकन भी लगा दिए जाते हैं. जो अपने आप में बेहद खूबसूरत होते हैं.

5-Waist Belt
वेस्ट बेल्ट ऐसी ज्वेलरी है जो आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है. इनमें ऑक्सीडेंट सिल्वर के साथ-साथ वूलन बेल्ट, मिरर वर्क बेल्ट भी आप पहन सकती हैं. यह आपकी ड्रेस के लुक को और भी निखारेगी.
6-Dangelers and Drops
दीपिका पादुकोण की मूवी से शुरू हुआ यह ट्रेंड आज तक चलन मे है. खास तौर पर इस ज्वेलरी में चांद के आकार के कानों के झुमके ट्रेंड में हैं. जो आकार में काफी बड़े होते हैं. इन्हें पहनने के बाद आप भी किसी सिने तारिका से कम नहीं लगेंगी.
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को subscribe करें