इन छुट्टियों में DARJEELING जाने के हैं ये बहाने..

1393
Share on Facebook
Tweet on Twitter
दार्जिलिंग Himalayan Railway
Darjeeling Himalayan Railway

डॉ कायनात क़ाज़ी:

 

दार्जिलिंग की वादियां जितनी हसीन और दिलकश हैं उससे भी ज़्यादा दिलफ़रेब वहां तक पहुंचने का रास्ता है. हिमालयन रेलवे की छोटी लाइन पर चलने वाली खिलौना रेल गाड़ी जिसे ‘टॉय ट्रेन’ भी कहते हैं न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग पहुंचने का बहुत पुराना और सैलानियों का पसंदीदा तरीका है. वैसे न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग सड़क मार्ग से टैक्सी से भी पहुंचा जा सकता है लेकिन अगर आप प्रकृति के खूबसूरत नज़रों का लुत्फ़ उठाने निकले हैं तो एक बार इस यात्रा का आनंद ज़रूर लें. मात्र दो फिट के नैरो गेज पर छुक-छुक करके दौड़ने वाली इस हिमालयन रेल को यूनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया है.




चाय के बागानों के बीच से गुज़रती हुई यह ट्रेन आपको प्रकृति के इतने नज़दीक ले जाती है कि आप सबकुछ भूल कर उस रमणीकता का हिस्सा बन जाते हैं. कितने ही लूप और ट्रैक बदलती हुई यह ट्रेन पहाड़ी गांव और क़स्बों से मिलती मिलाती किसी पहाड़ी बुज़ुर्ग की तरह 6-7 घंटों में धीरे-धीरे सुस्ताती हुई दार्जिलिंग पहुंचती है.




टॉय ट्रेन की इस अविस्मरणीय यात्रा करते हुए आप किसी और दौर में ही पहुंच जाते हैं. जहां आजकल की ज़िन्दगी जैसी आपाधापी नहीं है. एक लय है हर चीज़ में, प्रकृति के साथ तारतम्य बिठाती हुई ज़िन्दगी है जो इन पहाड़ी गांवों में बसती है और फूलों-सी खिलती है.




Tiger Hill, Darjeeling
Tiger Hill, Darjeeling

टॉय ट्रेन की अविस्मरणीय यात्रा के बाद आप शाम तक दार्जिलिंग पहुंचते हैं. दार्जिलिंग में मुख्य चहल पहल का स्थान है चौरास्ता. इसे आप दार्जिलिंग का दिल भी कह सकते हैं. यह नेहरू मार्ग का वह भाग है जहां ज़मीं समतल होकर एक बड़े चौक के रूप में बनी हुई है. जहां बैठ कर लोग धूप सेंकते हैं और दूर तक फैली हिमालय की बर्फ से ढ़की चोटियों को निहारते हैं. यह स्थान सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र भी हैं यहां एक ऊंचा मंच भी बना हुआ है जहां हमेशा कुछ न कुछ चलता ही रहता है. यहीं आसपास ही कई कैफ़े और होटल मौजूद हैं.

Related to this: उदयपुर को क्यों कहते हैं राजस्थान का सबसे ROMANTIC CITY

चौरास्ता के आसपास बनी हेरिटेज शॉप्स आपको बिर्टिश कोलोनियल इरा की याद दिला देंगी. यहां से थोड़ा नीचे नेहरू रोड पर टहलते हुए चले जाएं तो पूरा का पूरा बाजार सजा हुआ है. वहीं कुछ प्रसिद्ध रेस्टोरेंट भी बने हुए हैं- जैसे टेरिस रेस्टोरेंट कवेंटर और अंग्रेज़ों के ज़माने की बेकरी-ग्लेनरीज़. दार्जिलिंग चाय की महक के साथ गरमा गरम सैंडविच का आनंद केवेंटर के छोटे मगर सुन्दर टेरेस पर ज़रूर लें. यहां से पहाड़ों की परतों में बिखरी दार्जिलिंग की हसीन वादियां बहुत सुन्दर दिखती हैं.

 

अगली सुबह टाइगर हिल पर सनराइज़ देखने जाने के लिए शाम को ही टैक्सी तय कर लें. यह टैक्सी आपको सुबह चार बजे आपके होटल में लेने के पहुंच जाएगी. टाइगर हिल से वापसी में यही टैक्सी आपको घूम मॉनेस्ट्री, बतासिया लूप, माग ढ़ोग योलमोवा मोनेस्ट्री दिखा देगी. 

Must read: READY FOR A SUMMER BREAK AND WONDERING WHERE TO GO?

टाइगर हिल दार्जिलिंग टाउन से 11 किलोमीटर दूर है. यह दार्जिलिंग की पहाड़ियों में सबसे ऊंची छोटी है. यहां से सूर्योदय देखना एक अदभुत अनुभव है. यहां से हिमालय की पूर्वी भाग की चोटियां दिखाई देती हैं और यदि मौसम साफ़ हो तो माउन्ट एवरेस्ट भी नज़र आता है. टाइगर हिल पर जब सूर्योदय होता है तो उससे कुछ सेकेंड पहले कंचनजंघा की बर्फ से ढ़की चोटियों पर सिंदूरी लालिमा छाने लगती है. प्रकृति का ऐसा सुन्दर नज़ारा सभी को मन्त्र मुग्ध कर देता है.

टाइगर हिल-

टाइगर हिल से माउन्ट एवेरेस्ट बिलकुल सीधा सामने दिखाई देता है, जिसकी दूरी लगभग 107 मील मानी जाती है. टाइगर हिल पर सैलानियों की सुविधा और सर्दी से बचाव के लिए एक कवर्ड शेल्टर बिल्डिंग भी बनाई गई है लेकिन ज़्यादातर लोग खुले आसमान के नीचे हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में ही रह कर इस अदभुत नज़ारे के साक्षी बनना पसंद करते हैं.

Peace Pagoda, Darjeeling
Peace Pagoda, Darjeeling

घूम मोनेस्ट्री

टाइगर हिल से वापसी में घूम रेलवे स्टेशन के पास ही घूम मोनेस्ट्री पड़ती हैं. इस मोनेस्ट्री का निर्माण 1875 में किया गया था. यहां 15 फिट ऊंची मैत्रेयी बुद्धा की मूर्ति विराजमान है. यह मोनेस्ट्री तिब्बतियन बौद्ध धर्म के अध्धयन का केंद्र है. यहां महात्मा बुद्ध के समय की कुछ अमूल्य पांडुलिपियां संरक्षित करके रखी गई हैं. सुबह-सुबह इस मोनेस्ट्री के बाहर रेलवे लाइन पर भूटिया लोग गर्म कपड़े व अन्य सामानों की मार्किट लगाते हैं. यह बाजार सुबह नौ बजे तक ही लगता है उसके बाद टॉय ट्रेन की आवाजाही शुरू हो जाती है.

बतासिया लूप-

घूम मोनेस्ट्री से दाहिने हाथ पर पहाड़ की चोटी पर पड़ता है. यह एक गोल चक्कर है जिसपर टॉय ट्रेन होकर गुज़रती है. लूप के बीचों बीच 1947 की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए जवानों की याद में एक जवान की प्रतिमा भी स्थापित की गई है. सुबह-सुबह यहां भी बड़ी चहल पहल होती है. भूटिया लोग यहां भी ऊनी कपड़ों और स्थानीय हैंडीक्राफ्ट की दुकान सजाए बैठे होते हैं और ट्रेन के आने पर जल्दी जल्दी अपना सामान समेटते हैं.

माग ढ़ोग योलमोवा मोनेस्ट्री –

बतासिया लूप से थोड़ी ही दूरी पर स्थित यह मोनेस्ट्री आलूबारी मोनेस्ट्री के नाम से भी जानी जाती है. यह एक बड़ी मोनेस्ट्री है, जिसका निर्माण 1914 में हुआ था इस मोनेस्ट्री का सम्बन्ध उत्तर पूर्वी नेपाल से आए लोगों के नेपाली समुदाय से है. इसे बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाया गया है. इस मोनेस्ट्री में बुद्ध और पद्मसम्भव की विशाल मूर्तियां हैं. यहां की दीवारों पर सुन्दर भित्तीय चित्र बने हुए हैं. ऐसा मान जाता है कि इन चित्रों को रंगों से सजाने के लिए घास और जड़ीबूटियों से निकले रंगों का प्रयोग हुआ है. इसके अहाते में विशाल प्रार्थना चक्र स्थापित हैं.

शांति स्तूप पीस पैगोडा-

हरे-भरे जालापहाड़ हिल के दामन में बना एक धवल श्वेत शांति का स्मारक है जिस के निर्माण की नींव जापान के एक बौद्ध भिक्षु निचीदात्सु फूजी (Nichidatsu Fujii) ने रखी थी. यह श्वेत स्मारक दार्जिलिंग में शांति और सौहार्द का प्रतीक है. इस स्मारक में बुद्ध के जीवन चक्र की चार मुख्य अवस्थाओं को सोने की पॉलिश से जगमगाती सुन्दर पीतवर्ण मूर्तियों में उकेरा गया है और बुद्ध के जीवन से जड़ी अन्य मुख्य घटनाओं को लकड़ी पर सुन्दर नक्कारशी के माध्यम से दिखाया गया है. इसीके अहाते से लगा हुआ ही एक जापानी मंदिर भी है. मंदिर एक दो मंजिला भवन है,  जहां पर मुख्य प्राथर्ना कक्ष प्रथम मंजिल पर है. जहां से आती श्लोकों की मधुर ध्वनि-“ना मू मयो हो रेन गे क्यो” पूरे वातावरण को एक अलौकिक रंग में रंग देती है.

Rangeet Valley Passenger Cable Car
Rangeet Valley Passenger Cable Car

केबल कार-

ऐसा कहा जाता है कि अगर दार्जिलिंग आकर रोपवे की सवारी नहीं की तो कुछ नहीं देखा. चौक बाजार से तीन किमी दूर रोपवे है, जो आपको दार्जिलिंग से रंगित घाटी तक ले जाती है. इसे भारत के सबसे पुराने रोपवे का दर्जा भी प्राप्त है. यह रोपवे 1856 में शुरू किया गया था. तब इसे उड़न खटोला भी कहते थे. इसका एक छोर 7000 फिट की ऊंचाई पर है तो दूसरे छोर सिंगला बाजार 800 फिट पर है. रोपवे की सवारी बादलों से होकर गुजरती है और यहां से आप नीचे के चाय बागान का विहंगम नजारा देख सकते हैं. यह दूरी मात्र 45 मिनट में तय की जाती है और इस सफर में दार्जिलिंग के बेहद खूबसूरत पहाड़ों , नदियां और घाटियों के लुभावने दृश्यों से मन विभोर हो जाता है. यहां से चाय बागान की सुंदरता देखते ही बनती है. चाय बागानों को एरियल वियू से देखना एक अनोखा अनुभव है.

Related to this: क्यों नहीं रोक पाएंगे खुद को TAJ MAHAL में इजहार-ए- मुहब्बत से…

हिमालयन माउंटेनेरिंग इंस्टिट्यूट-

यह एक ऐसी जगह है जहां पर्वतारोहण से जुड़ी कुछ बहुमूल्य दस्तावेज़ों को सहेज कर रखा गया है. यह संस्थान पहले भारतीय पर्वतारोही तेनज़िंग नोर्गे और एडमंड हिलेरी के 1953 में माउन्ट एवरेस्ट की ऊंचाई को फ़तह करने के सम्मान के रूप में स्थापित किया गया था. पर्वतारोहण की ट्रेनिंग कर रहे छात्रों के लिए बोर्डिंग स्कूल भी है. दर्शनीय स्थल तेनजिंग रॉक भी यहीं पर है. यह जगह माउंटेन ट्रैक्केर्स, बैग पैकर्स और एक्सप्लोरस के लिए स्वर्ग के समान है.

Rock Garden, Darjeeling
Rock Garden, Darjeeling

रॉक गार्डेन-

दार्जिलिंग टाउन से 10 किलोमीटर दूर स्थित है. इसके बीच से एक वॉटरफॉल गुज़रता है. इस गार्डन तक पहुंचने का रास्ता कई घुमावदार मोड़ों को होकर गुज़रता है. यह गार्डन पहाड़ों की तलहटी में बना है जिसका रास्ता ऑरेंज वैली टी एस्टेट से होकर गुज़रता है. इस वाटर फॉल का नाम चुन्नू समर वॉटरफॉल है. रॉक गार्डेन में पानी के प्राकृतिक स्त्रोतों का बखूबी प्रयोग कर इसे एक टेर्रेस गार्डन के रूप में विकसित किया है. यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.

कब जाएं?

दार्जिलिंग को क्वीन ऑफ हिल्स कहा जाता है. यहां बारिश के केवल दो महीने छोड़ कर कभी भी जाया जा सकता है. हर मौसम का अपना एक अलग आनंद है.

कैसे पहुंचे?

नज़दीकी एयरपोर्ट बागडोगरा है जोकि दिल्ली मुंबई कोलकाता आदि सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है. बागडोगरा से दार्जिलिंग 65 किलोमीटर दूर है. आगे की यात्रा ट्रेन या सड़क मार्ग से की जा सकती है।

कहां ठहरें?

दार्जिलिंग में हर बजट के होटल उपलब्ध हैं, यहां साल भर सैलानियों की आवाजाही लगी रहती है इसलिए पहले से बुकिंग ज़रूर करवाएं.

 

(लेखिका ट्रैवलर, फोटोग्राफर और ब्लॉगर हैं.)

Facebook Comments