MARRIAGE से HONEYMOON तक टिपटॉप तैयारी के 10 TIPS

2847
Share on Facebook
Tweet on Twitter
Marriage to honeymoon tips

अक्सर देखा जाता है कि Marriage जैसे खास मौके के लिए Shopping से लेकर प्लानिंग तक सबकुछ हम कर तो लेते हैं पर शादी की भीड़भाड़ और रस्मों की जल्दबाजी में बहुत कुछ छूट जाता है. शादी की रस्म, विदाई फिर Honeymoon सबकी तैयारी एक साथ करना इतना आसान नहीं होता है. लोग बड़ी-बड़ी तैयारियों के बीच छोटी- छोटी बातों पर ध्यान देना भूल जाते हैं. आपके इस यादगार दिन पर कोई कसक बाकी न रह जाए इसके लिए सुनियोजित पैकिंग करना बहुत जरुरी होता है .




MUST READ : 

MONSOON WEDDING में BRIDE की ड्रेस के लिए रखें 10 बातों का ध्यान

तैयारी के 10 Tips –

. हर दिन के हिसाब से करने वाले कामों की लिस्ट बना लें. इससे सारे जरुरी काम शादी से पहले ही निपटा लेने में सहूलियत रहेगी .




. शादी के आखिरी समय में चेहरे और बालों के साथ किसी तरह के एक्सपेरिमेंट से बचें. ये आपके लुक्स को खराब कर सकता है. कटिंग, कलरिंग जैसा काम पहले ही करवा लें.

. यदि आपको किसी खास मेकअप से एलर्जी है या आप उससे अनकंफर्टेबल हैं तो अपने ब्यूटिशियन को पहले ही बता दें.




MUST READ : क्यों जरुरी होगा 30 दिनों के अंदर MARRIAGE REGISTRATION कराना?

.अलग-अलग अवसरों के लिए अलग बैग तैयार रखें. मेकअप ज्वैलरी और कपड़े सबकुछ अलग रखने के बदले एक साथ मैच करके रखें इससे समय बचेगा.

. कपड़े और मेकअप उतारने के बाद उसे वापस रखने का भी सही बंदोबस्त रखें ताकि विदाई के समय उसे ढूंढने का झंझट न रहे .

. शादी के साथ ही हनीमून का बैग भी तैयार कर लें. हनीमून को यादगार बनाने के लिए जरुरी सभी सामान ध्यान से रख लें .

. पैकिंग के दौरान एक इमरजेंसी किट बनाना न भूलें ,जिसमें मेडीसीन से लेकर सूई, धागा, कैंची, सेफ्टी पीन, सेनेटरी पैड आदि सभी सामान रखें.

. शादी के बाद ससुराल में जितने दिन रुकना है, उस हिसाब से साड़ी तय करके ब्लाउज पेटिकोट के साथ रखें. कपड़ों का साइज पहले से ही चेक कर लें.

. कपड़े रखते समय मौसम का ध्यान रखें ,मेकअप भी उसी के अनुरुप लेना सही रहेगा .

. अपने पर्स में पासपोर्ट, आईडी, आधार कार्ड और जरुरी दस्तावेज पहले ही संभाल कर रख लें .

महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… 

Facebook Comments