जूली जयश्री :
Bathroom किसी भी घर का सबसे अहम हिस्सा होता है. दिन की शुरुआत यहीं से होती है. कई बार तो लोग मजाक में अक्सर कहते हैं कि किसी बात पर सोचने के लिए बाथरुम से अच्छी जगह कोई नहीं. दिन-भर के थके हुए जब हम घर लौटते हैं तो फ्रेश होने के लिए बाथरुम में ही सबसे पहले जाते हैं.
बाथरुम आपके घर का वो हिस्सा है जहां आप हमेशा तरोताजा होकर निकलते हैं. ऐसे में बहुत जरुरी हो जाता है कि बाथरुम को भी आरामदायक और सुकून भरा बनाया जाए . बाथरुम को अगर सलीके से सजाया जाए तो ये सुकून देने के साथ साथ आपके पूरे घर को एक नया लुक भी दे सकता है.
तो आइये जानें बाथरुम को दिलकश बनाने के ये खास टिप्स –
MUST READ : FOOTWEAR को सुरक्षित रखने के आसान से 5 TIPS
1-परिवार के हर सदस्य की जरुरतों को ध्यान में रखकर यहां सामान रखना चाहिए. ब्रश का कॉमन होल्डर हो सकता है लेकिन शॉवर जेल या शेविंग किट के लिए अलग अलग जगह होनी चाहिए .
2-यदि बाथरुम बड़ा हो तो वहां एक कैबिनेट जरुर बनवाएं जिसमें बाथरुम का सारा सामान और कपड़े रखे जा सके.
3-बाथरुम में स्पेस मैनेज करने के लिए स्पा, शॉवर पैनल, स्टीम शॉवर और शॉवर कैबिनेट या एक पर्दा भी लगवा सकते हैं .
4-खूबसूरत टॉवेल होल्डर तथा सेनिटरी वेयर के अलावा आप कुछ आकर्षक और खुशबूदार मोमबत्तियां भी रख सकते हैं.
5-गीले फर्श पर फिसलन से बचने के लिए शॉवर सीट लगवा सकते हैं .
6-बाथरुम में ताजगी बनाए रखने के लिए आजकल हैंगिंग गमले भी लगाए जाने लगे हैं ,इसे आजमा कर देखें .
7-मौसम के अनुसार पंखा या हिटिंग लैंप लगवाना न भूलें चाहें तो म्यूजिक सिस्टम भी लगवा सकते हैं.
.
8-बाथरुम में सबसे ज्यादा नेगेटिव ऊर्जा क्रिएट होती है इससे बचने के लिए यहां कटोरे में नमक भरकर रखें .
9-इलेक्ट्रॉनिक गजेट का भी ध्यान रखें. कोई तार खुला नहीं छोड़े. पड़ता है. अच्छे गीजर और सीएफल का ही प्रयोग करें.
10-सजावटी लाइट्स और शीशे लगाकर भी आप अपने बाथरुम को आकर्षक और बड़ा लुक दे सकते हैं. ताजे फूल और बाग-बगीचे या झरना का फोटो लगाएंगी तो यह बाथरुम को दिलकश बना देगा .
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को subscribe करें