कविता सिंह:
Leggings पहनने की आदत बेहद कॉमन है. पिछले कुछ सालों में जींस के अलावा अगर कोई बॉटम है जिसका क्रेज लड़कियों में जबरदस्त हिट हुआ है तो वो लैगिंग्स का ही है. कॉलेज गोइंग गर्ल्स हों या वर्किंग वुमेन या फिर हाउसवाइफ ही क्यों न हों, लैगिंग्स हर किसी की वार्डरोब का अहम् हिस्सा बन गई है. इसे आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों लुक्स के लिए कैरी कर सकती हैं.
ये फ्लेक्सिबल और कंफर्टेबल होती है, जिससे आप इसे कहीं भी कैरी कर सकती हैं. आपके वॉर्डरोब में भी लैगिंग्स तो ज़रूर होगी, लेकिन कहीं आप leggings पहनते वक्त ये गलतियां तो नहीं कर रही हैं? हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही गलतियां, जो लैगिंग्स पहनते वक्त कभी नहीं करना चाहिए. इस बारे में बता रही हैं जानी-मानी फैशन एक्सपर्ट हेतल शाह.
1-क्रॉप टॉप पहनना–
leggings बिल्कुल स्किन से चिपकी हुई होती है, इसलिए क्रॉप टॉप या शॉर्ट टॉप पहनने से Butts की फिटिंग दिखने लगती है. चलते वक्त तो ये और भी अजीब लगता है. इसलिए लैगिंग्स के साथ हमेशा लॉन्ग टॉप या ट्यूनिक पहनना चाहिए.
2-ट्रांसपरेंट लैगिंग्स –
हमेशा अच्छी क्वालिटी की लैगिंग्स में ही इन्वेस्ट करें. हल्के कपड़े वाली लैगिंग्स जल्दी फट जाती है, बल्कि पतले कपड़े में से पेंटी भी दिखाई देने लगती है. जो आपके लुक को बिगाड़ सकती है इसलिए सस्ते के चक्कर में क्वालिटी से समझौता न करें.
3-एंकल के पास इकट्ठी होने वाली लैंगिग्स –
टॉप्स के साथ कभी एंकल के पास इकट्ठी होने वाली लैंगिग्स न पहनें. ये आपके पूरे लुक को डल बना देती है. कुर्ते के साथ ठीक है, क्योंकि ये चूड़ीदार जैसा लुक देता है, लेकिन टॉप के साथ ऐसी लैंगिग्स बड़ी गलत चॉइस बन जाती है.
4-टाइट टॉप के साथ पहनना –
परफेक्ट लुक के लिए आपके कपड़े बैलेंस्ड होने चाहिए. लैगिंग्स बेहद फिटेड होती है, ऐसे में जब आप इसके साथ टाइट टॉप पहन लेती हैं तो ये और भी अजीब लगता है. इसलिए टॉप या बॉटम में से किसी एक को नॉर्मल रखें वरना ये कॉम्बिनेशन अजीब लुक देता है.
5-दिखती हुई पेंटी लाइन –
अगर आप लैगिंग्स के साथ टाइट पेंटी पहन रही हैं तो अब ये अपनी आदत बदल लें. क्योंकि लैगिंग्स के साथ टाइट पेंटी पहनने से पेंटी लाइन साफ दिखाई देती है. इसके साथ सीमलेस पेंटी पहननी चाहिए.