स्टाइलिश दिखना है तो HAIR COLOUR कराते वक्त रखें इन 8 बातों का ध्यान

1041
Share on Facebook
Tweet on Twitter
Hair Colour
Pik Courtesy: pinterest

रुपाली दीवान:

हेयर एंड स्कीन एक्सपर्ट:

आजकल Hair Colour काफी फैशन में है. अब वो जमाना गया जब बालों को केवल काले रंगों से ही रंगा जाता था. अब तो लोग अलग-अलग कलर से बालों को रंगों को रंगने लगे हैं.  Hair Colour के लिए जहां युवाओं का लाल रंग पसंदीदा माना जाता है, लेकिन जरुरी नहीं कि यह कलर सब पर सूट करे.

क्या आप भी Hair Colour कराने की सोच रहीं हैं और कंफ्यूज हैं कि कौन सा कलर आपको सूट करेगा. हेलर कलर का आपके चेहरे से मेल करना जरुरी है. यदि आप भी हेलर कलर कराने की सोच रही हैं तो यह टिप्स आपके काम आएगी.




1-गोरे रंग की त्वचा वालों पर हर तरह का कलर जंच सकता है. यह आप पर निर्भर है कि आप कोई भी कलर चुन सकती हैं.

Hair color
Pik Courtesy: Pinterest

2-आपकी त्वचा हल्का पीलापन लिए हैं तो आपके लिए डार्क कलर ही बेहतर है. यदि आप लाइट हेलर कलर का इस्तेमाल करेंगी तो नेचुरल लुक का नहीं लगेगा.




MUST READ: क्या आपको भी बार-बार HAIR COLORING की आदत, साल में 5 बार से ज्यादा क्यों नहीं करें ऐसा?

3-यदि पीलापन ज्यादा हो तो काले या डार्क कलर को न चुनें. डार्क कलर पीलापन बढ़ने जैसा आभास देगा.

4-इसी तरह गुलाबी त्वचा वालों लाल और सुनहरे रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए.

5- नीली या ग्रे आंखों वालों के ऊपर गोल्ड या ऐश रंग ज्यादा जंचेगा.

रुपाली दीवान, हेयर एंड स्कीन एक्सपर्ट

SEE THIS: HAIR-STRAIGHTENING करते समय रखे इन 6 बातों का खास ख्याल

6-जिनकी आंखों का रंग भूरा या हरा है उन्हें वार्म टोंस लिए लाल और सुनहरा रंग इस्तेमाल करना चाहिए.

7क्या आपको लाल, नारंगी या ऑलिव ग्रीन कलर के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद है तो गोल्डन बांड, गोल्डन ब्राउन  स्ट्राबेरी ब्लांड रंग वाले हेयर कलर लगान चाहिए.

8-रॉयल ब्लू और पाइन ग्रीन के कपड़ों को ज्यादा पसंद करने वाले प्लैटिनम, एस ब्लांड, एश ब्राउन और जेट ब्लैकहेयर कलर का इस्तेमाल करना चाहिए.




महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करेंट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को  subscribe करें