UPSC की परीक्षा में टॉप कर चुकीं IAS Tina Dabi को मानो टॉप पड़ने की आदत पड़ गई हैं. Tina Dabi ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिनके लिए उन्हें खास सम्मान भी मिला है.
Tina Dabi को ‘President of India Gold Medal’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. Tina Dabi ने खुद Tweet करके यह जानकारी दी. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में भी इस अवार्ड के बारे में बताया है.
उन्होंने Tweet में कहा कि एक बार फिर से ‘रैंक 1’…. मुझे अपने 2 साल के प्रशिक्षण में फर्स्ट आने पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल मिला है. मैं आईएएस 2016 बैच की मेरिट में पहले स्थान पर रही.
*RANK 1* Once Again.
I have received President of India Gold Medal for coming First in my 2 years of Training.
I am *First in Order of Merit* of 2016 Batch of IAS. pic.twitter.com/wFpt4X8ThH— Tina Dabi (@dabi_tina) June 29, 2018
MUST READ: SARVESH TAI- घरेलू हिंसा से फोटोग्राफी तक के सफर के बाद कैसे बनाया ‘परफेक्ट फ्रेम’
आईएएस चुने जाने के बाद देहरादून स्थित Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration (लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेमडी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन) में हुए दो साल के प्रशिक्षण के दौरान टीना ने अपने बैच में टॉप किया है.
दिल्ली की रहने वाली टीना डाबी 2015 की आईएएस टॉपर हैं. हाल में ही उनकी शादी 2015 में यूपीएससी की परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहने वाले कश्मीर के Athar Shafi से शादी की है.
Now and forever 💖
देहरादून में ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने दोनों की शादी का विरोध किया था.
Training Program begins! Busy Monday!
READ THIS: PHOTOGRAPHY का शौक है तो इसमें करियर बनाने के लिए क्यों नहीं सोचतीं आप?
लेकिन दोनों के परिवार वालों ने इस विरोध को दरकिनार करते हुए उनके फैसले पर अपनी मुहर लगा दी. टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अफसर हैं.
#TeleguDance #LastfewDaysinLBSNAA #CulturalPerformance
टीना ने एक दिन पहले ही अपने पति के साथ Lungi Dance करते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.
All ready for Telugu Dance! 💃👏🏻👏🏻🥁🎻. Picture Credit: @devchoudhary1
Tina Dabi ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- ऑल रेडी फॉर तेलगु डांस. तस्वीर में दोनों पति-पत्नी एक ग्रुप के साथ हैं जिसमें सभी लड़के-लड़कियों ने लूंगी पहनी हुई हैं.
Zumba Dance! #JaanuMeriJaan #CulturalNight #LBSNAA #IASLife
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को subscribe करें