SOLO TRAVELLER हैं तो रखें इन 5 बातों का ध्यान

2096
Share on Facebook
Tweet on Twitter
Traveller 
While travelling alone keep these 5 things in mind
डॉ कायनात क़ाज़ी:
(ट्रैवलर, ब्लॉगर और फोटोग्राफर)
हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि वह पंख लगा कर सारा आकाश छू ले. सारी दुनिया घूमेंनई-नई जगह देखे. पर कितनी लड़कियां ऐसी होंगी जो अपनी इस सपने को सच कर पाती होंगी.
हालांकि अब वक़्त बदल गया है दोस्तों, आप चाहें तो अपना सपना पूरा कर सकती हैं Solo Traveller बनने का. ज़रूरत है तो सिर्फ़ अपने अंदर थोड़े से आत्म विश्वास की..




 
दोस्तों मैने भी जब ट्रैवेल करना शुरू किया था तो मेरे भी सामने बहुत सारे सवाल थे. मैं अकेले कैसे जा सकती हूं ? कहां ठहरुंगी? वो जगह सुरक्षित होगी कि नहीकहीं कुछ गड़बड़ हो गई तो?
डॉ कायनात क़ाज़ी
डॉ कायनात क़ाज़ी

 ऐसे ना जाने कितने ही सवाल थे जो मुझे भी परेशान करते थे. मैं भी घबराती थी, और घबराहट होना कोई अनोखी बात नही है. यह स्वाभाविक है. मैं इस बात को अच्छी तरह समझती हूं कि सोलो ट्रैवल करना आसान काम नही है.

दरअसल Solo Travel करने का आत्मविश्वास आपको आएगा भी जब आप इसे शुरू करेंगी. ऐसा नही है की आप अपनी पहली ही यात्रा सोलो करने निकल जाएं. यह कुछ कुछ बॉर्न्विल चोकॉलेट जैसा है. यू हेव टू अर्न इट’




अगर आपको घुमककड़ी का शौक़ है, तो पहले ग्रूप मे ट्रैवल कीजिए. चाहें तो ग्रूप बड़ा हो या छोटा, अपने परिवार या  फिर दोस्तों के साथ. फिर धीरे-धीरे अकेले ट्रैवल करने के लिए सोचें, लेकिन उसके पहले निकले आप घर से निकलें.
 
मैं एक ट्रैवल राइटर और फोटोग्राफर होने के नाते आप से शेयर कर रही हूं ट्रैवेलिंग से जुड़े कुछ टिप्स ..जो आपको इस तैयारी में मदद करेंगे.




 

1. थोड़ी रिसर्च ज़रूरी है:

 
अगर आप पहली बार अकेले ट्रैवल करने की सोच रही हैं तो उसके लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करें. जहां जा रही हैं उस जगह के बारे में पूरी रिसर्च कर के जाएं. अपनी आइटिनरी को खुद प्लान करें और आइटिनरी बनाने से पहले उन जगहों के बारे मे ट्रैवल से जुड़ी वेब साइटों पर जा कर लोगों के रिव्यू ज़रूर पढ़ें.
 

2. कहां ठहरें:

यह एक अहम मुद्दा है खास करके भारत मे ट्रैवल करने पर. पिछले कुछ दिनों मे महिलाओं के साथ हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए की आप जहां भी जाएं अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहें.
यह सब की ही चिंता का विषय होगा कि आप कहां पर ठहरेंगीबजट होटल्स सुरक्षित होते भी हैं कि नहीं! अब हमेशा तो फ़ाइव स्टार होटल मे तो रुका नही जा सकता है.
इस परेशानी का हाल भी है मेरे पास. आप यूथ हॉस्टिल एसोसियेशन की मेंबरशिप ले सकती हैं. पूरे देश मे इनके हॉस्टिल बने हुए हैं. यहां मेंबरशिप एक साल की ली जा सकती है और आपको यूथ हॉस्टिल मे ठहरना पसंद आ जाए तो आप अपनी मेंबरशिप पूरे जीवन के लिए भी ले सकती हैं.
यूथ हॉस्टिल असोसिएशन की वेबसाइट पर जा कर आप सारी जानकारी ले सकती हैं.यह हॉस्टिल पूरी तरह सुरक्षित होते हैं. यूथ हॉस्टिल असोसिएशन के 45,000 हॉस्टिल हैं. हॉस्टेलस का यह विशाल नेटवर्क भारत के साथ साथ पूरे 90 देशों मे फैला हुआ है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. http://www.yhaindia.org

http://www.yhaindia.org/3. समय और कल्चर का ध्यान भी ज़रूरी है:

 एक कहावत है- “ग्रेट फ्रीडम कम्स विद ग्रेट रेस्पॉन्सिबिलिटी” जब आप सोलो ट्रौवल करते हैं तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी आपकी होती है…सिर्फ़ आपका. इसलिए उस फ्रीडम को इंज्वाय करें लेकिन ज़िम्मेदारी के साथ.खूब मज़े करें, खूब पार्टी करें पर हमेशा अपने होश ठिकाने रखें.
मेरा खुद का अनुभव कहता है कि जब तक मेरे होश सलामत हैं और जेब में पैसे है. मैं कैसी भी सिचुेशन को संभाल सकती हूं.  ध्यान रखें कि आप जिस जगह जा रही हैं वहां के कल्चर का भी ध्यान रखें और अपने आने जाने के वक़्त पर भी नज़र रखें. रात में अकेली लौट रही हों तो ऐसा रास्ता चुने कि जहां पर ट्रैफिक चलता रहता हो.

4. अपने आसपास की हलचल पर नज़र:

सोलो  ट्रैवल करने का एक गोलडेन रूल है. आप कहीं भी जाएं, कुछ भी करें पर अपने आस पास होने वाली हर हलचल पर नज़र बनाए रखें. अगर आप कुछ भी असामान्य महसूस करें तो उस स्थान को तुरंत छोड़ दें.
अगर आपको रास्ता पूछना है तो पास के किसी दुकानदार से रास्ता पूछें और कोशिश करें की अपनी पॉकेट डायरी मे नोट कर लें. एक और ज़रूरी बात. अपने साथ पेपर स्प्रे की बॉटल ज़रूर रखें और उसे हेंडी भी रखें. ज़रूरत पड़ने पर यह आपके बहुत काम आ सकती है.

5. टूरिस्ट इन्फर्मेशन सेंटर ज़रूर जाएं:

हमारे देश मे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिस्ट इन्फर्मेशन सेंटर खोले गए हैं. यह सेंटर लगभग उन सारी जगहों पर होते हैं जहां पर लोग घूमने के लिए जाते हैं. आप जहां जा रही हैं उस स्थान पर पहुंच कर सबसे पहले टूरिस्ट इन्फर्मेशन सेंटर पर ज़रूर जाएं. वहां आपको काफ़ी जानकारियाँ मिल जाएंगी. साथ ही आप वहां से टूरिस्ट मैप भी खरीद सकती हैं. यह मेप आपके बहुत काम आएगा.
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करेंट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को  subscribe करें