संयोगिता कंठ:
#SafeCabForWoman-दोस्तों बैंगलुरु में Ola Cab में एक महिला यात्री के साथ हुई आपत्तिजनक घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठा था और महिलाओं के मन में एक भय समा गया.
लेकिन क्या किसी घटना से भयभीत हो जाना भर इसका समाधान है? क्या महिलाओं को Cab में बैठना छोड़ देना चाहिए? या उस समस्या के निराकरण के बारे में सोचा जाए यानी #SafeCabForWoman.
बेशक महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है लेकिन हमें भी अपने स्तर पर सतर्क रहना होगा. कहते हैं न ‘सतर्कता गई दुर्घटना हुई’. जी हां यह बात बिल्कुल सही है कि सतर्कता बरत कर हम खुद को कई समस्याओं से बचा सकते हैं. हम महिलाओं को भी अकेले सफर करते समय कुछ सावधानी बरतनी चाहिए.
SEE THIS: बैंगलुरु में OLA CAB के DRIVER ने पहले लड़की के कपड़े उतारे और मोबाइल से खींचे फोटो
ऐसे में हमने अपने फेसबुक पेज पर #SafeCabForWoman के जरिए अपने पाठकों से यह पूछा था कि Cab में सफर करने वाली महिलाएं अपनी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें?
#SafeCabForWoman के लिए पहले तो पाठकों का जवाब देने के लिए बहुत शुक्रिया. हम पाठकों के जवाब के अनुसार ही आपके लिए वो टिप्स लेकर आए हैं जिसे ध्यान में रखकर आप अपनी सुरक्षा कर सकती हैं.
1- कोशिश करें कि कम से कम Cab में 2 लोग यात्रा करें.
2-Cab में बैठते ही गाड़ी का नम्बर/ड्राइवर की डीटेल/सम्भव हो तो फोटो सहित अपने नजदीकी एक मित्र/एक परिजन को भेज दें.
3-किसी खास मित्र /हब्बी/मम्मी-पापा/बेटी को फोन करके या मेसेज से अपना स्टार्टिंग प्वाइंट और गंतव्य बता दें.
4-फोन पर किसी से बात करती रहें, जिससे ड्राइवर को एहसास हो कि आप के साथ दूसरी तरफ कोई है.
5-खास व्यक्ति का नम्बर लास्ट डायल में रखें ताकि आपात स्थिति में डायल करने में बिलकुल वक्त न लगें.
6-सचेत रहें, लापरवाह न बने, ऊंघने न लगें. खासतौर पर रात में इस बात का जरुर ध्यान रखें, चाहे कुछ भी आपको सोना नहीं है.
7-आत्मविशवास बनाएं रखें, निडर बन कर सफर करें. अपने दिमाग में किसी भी तरह का डर पलने दें.
READ THIS: COLLEGE जाएं तो SAFETY के लिए जरुर रखें ये 4 चीजें
8-अपने साथ हमेशा अपनी सुरक्षा के लिए मिर्च पाउडर और पॉकेट चाकू जरूर रखें. जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग अवश्य करें.
9-सावधानी रखें, केवल फोन में ही डूबी रहें. आप यदि सिर झुकाकर अपने फोन में डूबी रहीं तो ड्राइवर किस रास्ते से जा रहा है आपको पता नहीं चल पाएगा.
10-ड्राइवर की हरकतों पर नजर रखें और अपने रुट का ख्याल रखें. यदि आप रास्ते से अंजान हो तो उसे जीपीएस से चलने को कहें.
11- कोई भी बात अटपटी लगे तो बिना झिझक खिड़की खोल कर जोर से शोर मचाएं.
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को subscribe करें