क्यों रणबीर कपूर से BREAK-UP हुआ DEEPIKA PADUKONE का?

833
Share on Facebook
Tweet on Twitter
Deepika Padukone
Ranbeer kapoor is habitual for ditching -Deepika Padukone

Deepika Padukone की राहें कई साल पहले रणबीर कपूर से Break-up के बाद अलग हो चुकी हैं. Deepika Padukone ने एक इंटरव्यू में किया है इसका खुलासा कि आखिर क्यों वे रणबीर कपूर से अलग हुईं.

र‍िपोर्ट्स के मुताबिक Break-up का ज‍िम्मेदार कौन था, इसका खुलासा Deepika Padukone ने एक इंटरव्यू में किया है. हालांकि उन्होंने रणबीर कपूर का नाम खुले तौर पर नहीं लिया है.




7 BEST TIPS TO MAINTAIN LONG DISTANCE RELATIONSHIP

वैसे दीप‍िका ने रणबीर का नाम ल‍िए बिना अपने र‍िश्ते के टूटने का दर्द बयां किया. लेकिन उन्होंने जिस तरह अपने रिश्ते का जिक्र किया है उससे इशारा साफ तौर पर रणबीर कपूर की तरफ जाता है.

#Ranbir #Deepika #ranbirdeepika #deepikaranbir #Tamasha

A post shared by Ranbir and Deepika Club (@ranbirdeepikaclub) on

एक इंटरव्यू में दीप‍िका ने बताया, “मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ा था, यही वो वक्त था जब सारे इमोशन भूलकर अलग होने का फैसला किया. मेरे लिए किसी से पर्सनल होना सिर्फ फिज‍िकली जरूरी नहीं, मुझे लगता है इसके लिए आपकी भावनाओं का जुड़ना जरूरी है. लेकिन ऐसा मैं सोचती हूं, सबकी सोच ऐसी हो जरूरी नहीं.

Naina- dialogue (Yaaden) #yjhd #yehjawanihaidewaane #deepikalove #deepikalove #deepikaranbir #ranbirdeepika #ranbirkapoor #Rkdp #rk #dp #deepu #deepikapadukonefans #love #tamasha #jaggajasoos #ved #bunny #tara #naina #randeep #randeepfan #rkdpfun #rkdpfanclub #quotesandsayings #quotesoftheday #sarsasm #sarcastic

A post shared by Ranbir Love Deepika (@imaheshp) on

जब मैं रिलेशन में थी तब मुझे कई लोगों ने कहा वो तुम्हें धोखा दे रहा है. मैं खुद भी इस बात को जानती थी लेकिन उसे मेरे सामने र‍िश्ते की भीख मांगते देखकर मैंने दूसरा मौका द‍िया. लेकिन इसके बावजूद एक द‍िन मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ा”.




Deepika Padukone ने कहा, “मैंने कभी र‍िलेशन में रहते हुए किसी को धोखा नहीं द‍िया क्योंकि यही करना है तो अच्छा है मैं स‍िंगल रहूं.
उन्होंने द‍िल में दबे सारे राज खोलते हुए कहा, जब उसने मुझे पहली बार धोखा द‍िया तो लगा हमारे र‍िश्ते में कहीं कोई बात सही नहीं, तभी सब हुआ. लेकिन जब धोखा देना किसी की आदत हो जाए तो आप र‍िश्ते में सब देने के बाद भी हार जाते हैं”.

i like the way you hurts , i love the way you lie 🎥💔 #edit

A post shared by Deepika Padukone Fanpage (@deepika.padukone.fanpage) on

मैंने Relationship में सब द‍िया लेकिन वापसी की उम्मीद नहीं की. लेकिन भरोसा टूटने के बाद आप पूरी तरह से सामने वाले के प्रत‍ि सारी भावनाएं खो बैठते हैं. Break-up के बाद मैं कई द‍िनों तक रोती रही. समय बीतने के साथ मैं बेहतर इंसान बनी और आगे बढ़ गई.




PHYSICAL RELATION के अलावा आपके साथ ये 5 चीजें और करना चाहता है आपका पार्टनर

Update!❤ (Deepika Padukone’s & Ranveer Singh’s Wedding in Italy to be Attended by SRK & Arjun Kapoor) . According to DNA,”It is Most likely to be a destination wedding somewhere around November 12-16.The busy actors will also need to manage their work calender accordingly. . Report States that as Both Ranveer & Deepika want to have a small ceremony,the wedding is going to be an intimate affair with just family & close friends.However, the Duo will host a Reception for friends in Mumbai. * Ranveer’s closest Buddy @arjunkapoor and superstar @iamsrk who has worked with Deepika might be the only ones joining them in Italy for Wedding Cerermony💟💟 —- Can’t Wait for the Biggest Wedding of Bollywood💃💃💏⭐ *** @deepikapadukone @ranveersingh #DeepVeer #DeepVeerkishaadi #DeepikaRanveer #Gettinghitchedsoon

A post shared by BRIDE & GROOM TO BE SOON💏 (@deepveer___lover) on

बता दें दीप‍िका पादुकोण और रणबीर कपूर 2007 ‘बचना ऐ हसीनों’ फिल्म के दौरान करीब आए थे. र‍िपोर्ट्स के मुताबिक दीप‍िका ने रणबीर के नाम का टैटू भी बनवाया था. इन द‍िनों दीप‍िका पादुकोण रणवीर स‍िंह को Date  कर रही हैं. ये दोनों स्टार्स जल्द ही शादी भी कर सकते हैं.

Kiss Of Love💋😍💟👫 ▪▪▪ @deepikapadukone @ranveersingh #DeepVeer #DeepVeerkishaadi #Gettinghitchedsoon #DeepikaRanveer #Gettinghitchedsoon

A post shared by BRIDE & GROOM TO BE SOON💏 (@deepveer___lover) on

वहीं Ranbeer Kapoor इन द‍िनों Alia Bhatt को डेट कर रहे हैं. आल‍िया-रणबीर ने अपने र‍िलेशन को दबे शब्दों में कई मौकों पर स्वीकार किया है.

Such a Preeti Girl in #Brightcolor 💚Beauty queen 🔥#aliaranbir Ranbir & Alia arrive together at #SonamAnand wedding Reception giving further air to their Dating rumours #Aliabhatt #Ranbirkapoor #couplegoals 💚 @sonamkapoor @anandahuja wedding reception Party tonight #sharukhkhan #gaurikham #sonamkishadi #sonamkapoorwedding #sonamwedsanand #sonamkishaadi #weddingreception @anilskapoor #followMe 👉🏻@entertainmenttube 💝🎂👰🏼😘 #8may #weddingbells #sonamdiwedding #rheakapoor #bollywoodwedding #celeblifestyle #sonamanandwedding #everydayphenomenal #arjunkapoor #anshulakapoor #janhvikapoor @arjunkapoor #varudhawan #shanayakapoor #bollywooddance 💃🏻 @mohitmarwah @varundvn @jacquelinef143 @aartishetty @kareenakapoorteam @sonamkapoorfan @ranbirkapoor @janhvikapoor @kushikapoor457 @anshulakapoor @maheepkapoor @shanayakapoor19 #boneykapoor @sanjaykapoor2500 @anupampkher

A post shared by The Fashion Goals (@thefashion_goals) on

my favorite couple 😆 #justedit #ranbirkapoor #aliaabhatt #ranbiralia

A post shared by 92sii (@92sii) on


महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करेंट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को  subscribe करें