कुछ समय पहले प्रिया प्रकाश वारियर के आंख मारने की चर्चा देश भर थी और आज Rahul Gandhi के आंख मारने की हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर Rahul Gandhi के आंख मारने की तुलना Priya Prakash Varrier से कर रहे हैं.
Now who winked better ???😉#NoConfidenceMotion #RahulGandhi pic.twitter.com/JsPSyorj8J
— Mahesh Vikram Hegde (@mvmeet) July 20, 2018
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान आज संसद में अनोखा नजारा देखने को मिला. Rahul Gandhi ने अपने भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री को कई मुद्दों पर घेरा और बाद में उन्हें गले लगाकर एक नई परंपरा की शुरुआत की.
Watch the video properly… After being irritated suddenly the realisation that the cameras are on and he may win brownie points of SANSKAAR. See what happens next 😜 #NoConfidenceMotion #Rafael #RahulGandhi @RahulGandhi pic.twitter.com/9QpZlypxit
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) July 20, 2018
Rahul Gandhi ने भाजपा पर अपने खिलाफ गलत शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया. आप मुझे पप्पू कह सकते हो और गालियां दे सकते हो. अपना भाषण खत्म करके राहुल अपनी सीट से उठे और पीएम मोदी की सीट पर जाकर गले लगे और हाथ मिलाया.
Some winks take your heart! But some winks, take your life! #RahulGandhi #RahulHugsModi #RahulKiJhappi #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/wXIxkZjZpB
— 9XM (@9xmHaqSe) July 20, 2018
#RahulGandhi or #PriyaPrakash Varrier? Twitter goes berserk after Congress President’s wink in Lok Sabha #bjp #congress #sansad #loksabha #pmmodi #modi #rahulhugsmodi
वहीं मोदी ने भी राहुल को वापिस बुलाया और उनके कान में कुछ कहकर पीठ थपथपाई. बाद में राहुल जब अपनी सीट पर लौटे तो उन्होंने दूसरे सांसद को आंख मार कर मोदी की तरफ इशारा किया.
Perfection! #NoConfidenceMotion #ModiTrustVote #Pappu #Wink #RahulGandhi #RahulHugsModi pic.twitter.com/U0k5deehe3
— PRIYANKA BANSAL (@priyankapranks) July 20, 2018
आंख मारते हुए Rahul Gandhi की यह तस्वीर लोकसभा टीवी से इसे कैद कर लिया. इसके बाद राहुल के आंख मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वे Twitter पर ट्रेंड कर रहे हैं.
Now who winked better ???😉#NoConfidenceMotion #RahulGandhi pic.twitter.com/JsPSyorj8J
— Mahesh Vikram Hegde (@mvmeet) July 20, 2018
PRIYA PRAKASH VARRIER कैसे देखते-देखते छा गईं सोशल मीडिया पर?
सोशल मीडिया पर लोग उनके आंख मारने की तुलना प्रिया प्रकाश वारियर से कर रहे हैं. प्रिया आंख मारने वाले अपने एक दृष्य के कारण ही लोकप्रियता के चरम पर पहुंच गई थी. लोग उनकी लोकप्रियता के कायल हो गए.
प्रिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे आंख मार रही हैं. इसके बाद वे देखते-देखते इंटरनेट सेंशन बन गई थीं. सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि आज राहुल ने इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर को भी आज मात दे दी. संसद में राहुल के आंख मारने की इस वीडियो की तुलना प्रिया प्रकाश के वायरल वीडियो से हो रही है.