प्रिया प्रकाश वारियर के आंख मारने से क्यों होने लगी है RAHUL GANDHI के आंख मारने की तुलना

29
Share on Facebook
Tweet on Twitter
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi vs Priya Prakash Varrier-trending on social media

कुछ समय पहले प्रिया प्रकाश वारियर के आंख मारने की चर्चा देश भर थी और आज Rahul Gandhi के आंख मारने की हो रही है.  लोग सोशल मीडिया पर Rahul Gandhi के आंख मारने की तुलना Priya Prakash Varrier से कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान आज संसद में अनोखा नजारा देखने को मिला. Rahul Gandhi ने अपने भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री को कई मुद्दों पर घेरा और बाद में उन्हें गले लगाकर एक नई परंपरा की शुरुआत की.

Rahul  Gandhi ने भाजपा पर अपने खिलाफ गलत शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया. आप मुझे पप्पू कह सकते हो और गालियां दे सकते हो.  अपना भाषण खत्म करके राहुल अपनी सीट से उठे और पीएम मोदी की सीट पर जाकर गले लगे और हाथ मिलाया.

SEE THIS: राहुल जी, एक तरफ महिला आरक्षण की वकालत, दूसरी तरफ आपके CONGRESS WORKING COMMITTEE में केवल 3 महिलाएं?

#RahulGandhi or #PriyaPrakash Varrier? Twitter goes berserk after Congress President’s wink in Lok Sabha #bjp #congress #sansad #loksabha #pmmodi #modi #rahulhugsmodi

A post shared by Bollywood (@filmyhaiboss) on

वहीं मोदी ने भी राहुल को वापिस बुलाया और उनके कान में कुछ कहकर पीठ थपथपाई. बाद में राहुल जब अपनी सीट पर लौटे तो उन्होंने दूसरे सांसद को आंख मार कर मोदी की तरफ इशारा किया.

आंख मारते हुए Rahul Gandhi की यह तस्वीर लोकसभा टीवी से इसे कैद कर लिया. इसके बाद राहुल के आंख मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वे Twitter पर ट्रेंड कर रहे हैं.

PRIYA PRAKASH VARRIER कैसे देखते-देखते छा गईं सोशल मीडिया पर?

सोशल मीडिया पर लोग उनके आंख मारने की तुलना प्रिया प्रकाश वारियर से कर रहे हैं. प्रिया आंख मारने वाले अपने एक दृष्य के कारण ही लोकप्रियता के चरम पर पहुंच गई थी. लोग उनकी लोकप्रियता के कायल हो गए.

प्रिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे आंख मार रही हैं. इसके बाद वे देखते-देखते इंटरनेट सेंशन बन गई थीं.  सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि आज राहुल ने इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर को भी आज मात दे दी. संसद में राहुल के आंख मारने की इस वीडियो की तुलना प्रिया प्रकाश के वायरल वीडियो से हो रही है.