प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को Anti Women Party बताया तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने Women Reservation Bill का नया तीर फेंक दिया. राहुल गांधी ने इस राजनीतिक तीर को Anti Women Party होने के प्रधानमंत्री के आरोप का जवाब दिया है.
राहुल गांधी ने Women Reservation Bill संसद के Monsoon Session में पास कराने के लिए पत्र लिखा है. राहुल ने लिखा है कि इसके लिए पार्टी Unconditional Support देने को तैयार है.
Our PM says he’s a crusader for women’s empowerment? Time for him to rise above party politics, walk-his-talk & have the Women’s Reservation Bill passed by Parliament. The Congress offers him its unconditional support.
Attached is my letter to the PM. #MahilaAakrosh pic.twitter.com/IretXFFvvK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2018
हाल में ही एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को Anti Women Party बताते हुए कहा कि Triple Talaq Bill को रोक कर रखा है.
माना जा रहा है कि महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की राहुल की मांग इसी आरोप पर पलटवार है. संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा.
दो पेज के पत्र मेंं राहुल ने लिखा है हमारे प्रधानमंत्री खुद को महिला सश्क्तिकरण के लिए धर्मयुद्ध करने वाला बताते हैं, इसलिए अब अब पार्टी-पॉलिटिक्स से ऊपर उठें क्योंकि महिलाओं के लिए कुछ करने का समय आ गया है.
राहुल ने लिखा है -आप मानसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक लेकर आएं कांग्रेस बिना शर्त इसका समर्थन करेगी. यूपीए-2 ने मार्च 2010 में महिला आरक्षण विधेयक को राज्यसभा में पारित किया था, उस वक्त भाजपा ने भी बिल का समर्थन किया था.
SEE THIS: RAJYA SABHA जाएंगी मशहूर नृत्यांगना SONAL MANSINGH, डांस बहता है जिनके रगो में
पर अब यह विधेयक पिछले 8 सालों से लटका हुआ है. जबकि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसके लिए वादा किया था. अब कांग्रेस चाहती है कि यह विधेयक जल्दी पारित हो जाए जिससे 2019 के चुनाव में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो जाए.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह पत्र ऐसे समय में प्रधानमंत्री को लिखा है कि जब तीन तलाक विधेयक को लेकर कांग्रेस को Anti Women Party बताने की कोशिश हो रही है.
सरकार मानसून सत्र में तीन तलाक विधेयक पारित कराने की कोशिश करेगी, जबकि कांग्रेस कुछ संशोधनों के साथ इसे पारित कराना चाहती है. ऐसे में भाजपा यह जताने की कोशिश करेगी कि कांग्रेस Anti Women Party है इसलिए इस विधेयक का विरोध कर रही है.
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को subscribe करें