कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई Congress Working Committee (CWC) बनाई है. महिला आरक्षण की पुरजोर वकालत कर रहे Congress President Rahul Gandhi ने Congress Working Committee की जो 23 सदस्यीय मुख्य टीम बनाई है उसमें केवल 3 महिलाओं को जगह दी है.
राहुल गांधी ने Congress Working Committee की अपनी नई टीम बनाई है. इसमें अनुभवी और युवा नेताओं को जगह दी गई है, लेकिन Women’s Reservation Bill को संसद के मानसून सत्र में ही संसद से पारित कराने को लिए सरकार को बिना शर्त समर्थन देने को तैयार राहुल गांधी अपनी ही टीम में ज्यादा महिलाओं को जगह देने के पक्ष में नहीं दिखते.
It’s a great combination of Senior leader’s experience and Youth power.
Many Congratulations to all the members of the Congress Working Committee,Permanent Invitees & Special Invitees.
Under the leadership of @RahulGandhi Ji @INCIndia Will surely achieve new height of success. pic.twitter.com/TzLgtiNGBS— Aditi Singh (@AditiSinghINC) July 17, 2018
कांग्रेस संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिए जाने की मांग बार-बार भाजपा सरकार से कर रही है. हाल में राहुल गांधी ने इस संदर्भ में Prime Minister Narendra Modi को पत्र भी लिखा है. जिसके जवाब में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन्हें पत्र लिखकर इस मामले पर नई डील करने का प्रस्ताव दिया है.
READ MORE: RAVI SHANKAR PRASAD ने RAHUL GANDHI से कहा आइए-महिला आरक्षण विधेयक पर NEW DEAL करें
राहुल गांधी अक्सर Women Empowerment पर बोलते भी रहते हैं लेकिन जब बात खुद उनके टीम के गठन की आई तो उन्होंने 23 मुख्य सदस्यीय टीम में केवल तीन महिलाओं को जगह दी है.

उनमें एक उनकी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष Sonia Gandhi शामिल है. सोनिया गांधी नई CWC की सदस्य होंगी. सोनिया गांधी के अलावा Ambika Soni और Kumari Shailja को मुख्य टीम में जगह मिली है.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता Sheela Dixit, Asha Kumari, Rajni Patil, Sushmita Dev को Permanent और Special Invitees के तौर पर शामिल किया गया है.
रजनी पाटिल और आशा कुमारी AICC in charge हैं वहीं सुष्मिता देवा Mahila Congress President हैं. कार्यसमिती कांग्रेस की Top Policy Making Body है.
SEE THIS: पीएम मोदी ने कांग्रेस को ANTI WOMEN PARTY बताया तो राहुल ने छोड़ दिए महिला आरक्षण के तीर