Organic Products को बनाने में अगर आपकी दिलचस्पी है और इसके प्रदर्शन के लिए किसी बेहतर मंच की तलाश में है तो ‘Women Of India Festival’ में हिस्सा लीजिए. महिला और बाल विकास मंत्रालय इस मेले में हिस्सा लेने में आपकी मदद करेगा. 1 से 15 अक्तूबर तक दिल्ली हाट में शुरु होने वाले इस फेस्टिवल में आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने का मौका मिल सकता है. वहीं इस फेस्टिवल को लोकप्रियता दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने इसका लोगो तैयार करने के लिए एक प्रतियोगिता भी आयोजित की है.
पूरी तरह से महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से प्रायोजित इस फेस्टिवल में महिलाओं को अपने हुनर के प्रदर्शन का पूरा अवसर मिलेगा. आप जो भी ऑर्गेनिक प्रोडक्ट तैयार करेंगी उसके सबसे बड़े सेलेक्शन को दिखाने और बेचने की पूरी व्यवस्था रहेगी इस फेस्टिवल में.
MUST READ: किस स्टोर में है आपके काम की हर चीज़?
सरकार मानती है कि इस तरह के प्रयासों से महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लाखों ग्राहक और विक्रेता इसमें शामिल होंगे जिससे महिलाओं को आर्थिक मजबूत का मंच मिल सकता है. फेस्टिवल में ऑर्गेनिक फूड, फैब्रिक, फर्नीचर, वेलनेस औऱ पर्सनल केयर के प्रोडक्ट बेच सकती हैं. मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल इस फेस्टिवल में 500 से ज्यादा विक्रेताओं ने हिस्सा लिया था, वहीं इसे देखने वाले भी हजारों भी संख्या में पहुंचे थे.
वुमन ऑफ इंडिया फेस्टिवल को लोकप्रियता दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने इसका Logo तैयार करने के लिए एक प्रतियोगिता भी आयोजित की है. इसमें कोई भी सामान्य व्यक्ति हिस्सा ले सकता है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की आखरी तारीख 21 अगस्त है. इस फेस्टिवल और प्रतियोगिता के बारे में ज्यादा जानकारी आप WCD Ministry के Faebook या Twitter अकाउंट से ले सकते हैं.