‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में जज बनीं कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने अक्षय कुमार की टिप्पणी से शुरू हुए विवाद पर उनकी Daughter का नाम लेते हुए उनसे सवाल पूछा है. मल्लिका ने ट्विटर पर पूछा है सुपरस्टार इस बात को किस तरह लेंगे यदि कोई उनकी बेटी से यह कहे- ‘नितारा जी, आप बैल बजाइए मैं आपको बजाता हूं’?
मल्लिक ने अपने बयान में लिखा है, ‘यह अक्षय कुमार के बारे में नहीं है. यह हर उस बड़े बॉलीवुड स्टार या सेलेब्रिटी के बारे में है जो आनंद लेने और नुकसान पहुंचाने में फर्क करना नहीं जानते. यह हर उस सेलेब्रिटी के बारे में है, जिन्हें लगता है कि वह अपने साथ काम करने वाली महिला को बिना उसकी इजाजत और मर्जी के कमर से पकड़ सकते हैं और घुमा सकते हैं. दरअसल यह इस विचार के बारे में है कि जाने-अनजाने हम अपने सहकर्मी को, जानबूझकर या अनजाने में, असहज महसूस न कराएं.’
MUST READ: MALLIKA DUA-#MeToo-मेरी मां कार चला रही थी और उसका हाथ मेरी SKIRT में था
अपने एक और ट्वीट में मल्लिका ने फिर लिखा, ‘क्या करीना कपूर कुछ नहीं बोल सकतीं क्योंकि उन्होंने चमेली का किरदार किया है? क्या विद्या बालन अपनी बात नहीं रख सकती क्योंकि उन्होंने ‘डर्टी पिक्चर’ में काम किया है? जो लोग हमें हमारे किरदारों के लिए शर्मिंदा कर रहे हैं, वहीं लोग भूपेंद्र चौबे जैसे लोगों को वैसे बात करने का हक देते हैं जैसे उन्होंने सनी लियोन से की थी. आपको शर्म आनी चाहिए. आप हमें रोक नहीं सकते.’
यह पूरा विवाद शो से जुड़ा हुआ है. मल्लिका की टीम के कंटेस्टंट श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर सबको बहुत हंसाया था. शो का नियम है कि जब कोई प्रतियोगी बहुत अच्छा करता है तो उसके लिए ऊपर लगा घंटा बजवाया जाता है. अक्षय ने घंटी बजाने के लिए मलिका दुआ को ऊपर स्टेज पर बुलाया. इस दौरान बाकी दो टीम लीडर जाकिर और हुसैन दलाल भी वहां मौजूद थे. मलिका ने जब घंटी बजाई तब पीछे खड़े अक्षय कहते हैं, ‘आप घंटी बजाओ मैं आपको बजाता हूं.’
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
अक्षय के इसी बात को लेकर पहले मल्लिका के पिता और वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ नाराज हो गए. अब खुद मल्लिका दुआ भी इस पर जवाब देने के लिए Twiter पर आ गई है.
pic.twitter.com/rAHPx109fo
— Mallika Dua (@MallikaDua) October 26, 2017
माना जा रहा है कि इस शो का टीआरपी कम होने के कारण मल्लिका दुआ समेत तीनों जजों की इस शो से छुट्टी हो सकती है. मल्लिका ने हाल में ही #Metoo कैंपेन में हिस्सा लेते हुए बचपन में अपने साथ हुए यौन शोषण का खराब अनुभव फेसबुक पर शेयर किया था.
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को subscribe करें