LSR क्यों है लड़कियों का ड्रीम कॉलेज?

0
113
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कीर्ति गुप्ता:

दिल्ली की टीना डाबी ने जब पिछले साल एक ही बार में यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया तो सबका ध्यान इस बात पर गया कि टीना ने आखिर पढ़ाई किस कॉलेज से की? टीना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ‘लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ विमेन’ (LSR)  से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की थी. वे एक ऐसे कॉलेज से निकलीं जहां पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के साथ-साथ समाज के लिए ऐसे नेतृत्व का निर्माण किया जाता है जो समाज की बेहतरी के लिए संवेदनशील हों और सबके लिए बराबरी की बात करे.

आर्टस और कॉमर्स विषय की पढ़ाई के लिए यह कॉलेज देश भर में प्रतिष्ठित है. लिबरल आर्टस के क्षेत्र में अपने बेहतर योगदान के लिए जाना जाता है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसी साल अप्रैल में देशभर के कॉलेज और संस्थानों की रैंकिंग जारी की थी. इस रैंकिंग में एलएसआर को सातवां स्थान मिला. यहां एडमिशन केवल उन्हें ही मिलता है जो 12वीं में बहुत अच्छे नंबर ले कर आती हैं.

 

 

जानिए LSR के बारे में कुछ खास बातें:

इस कॉलेज की स्थापना 1965 में हुई थी.

इस कॉलेज की शुरुआत दरियागंज में एक छोटे इमारत से हुई थी.

आज यह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में 15 एकड़ में फैला है.

यहां आर्टस और कॉमर्स से संबंधित 16 से ज्यादा कोर्सेस की पढ़ाई होती है. यहां की लाईब्रेरी दूसरे कॉलेजों के मुकाबले सबसे बड़ी है.

इकॉनोमिक्स, हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस यहां के लोकप्रिय विषयों में एक है.

इस कॉलेज में एडमिशन लेने की प्रक्रिया जून से शुरु होगी.

इस कॉलेज से बहुत सी मशहूर शख्सियतें पढ़ाई करके निकली है. जैसे मशहूर शिक्षाविद निवेदिता मेनन, आरबीआई की पूर्व डिप्टी गर्वनर उषा थोराट, महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और म्यांमार की राजनेता आंग सांग सू की हैं.

वुमनिया से बातचीत में कॉलेज की कई स्टूडेंटस ने बताया कि यहां के बेहतरीन फैकल्टी, कॉलेज के माहौल और अपनी गुणवत्ता के कारण स्टूडेंटस करियर की नई ऊंचाईयों को छूते हैं. स्टूडेंटस ने इस बात का भी जिक्र किया कि इस विश्वविद्यालय में उनका अनुभव बहुत अच्छा है और यहीं से उन्हें जीवन का लम्बा सफर तय करके अपना मुकाम पाना है.

Facebook Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here