‘जो अंदर से FIT वो बाहर से HIT’

14972
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कविता सिंह:

ब्रा हर महिला की जिंदगी का अहम हिस्सा होती है. अलग-अलग ड्रेसेस के साथ सही ब्रा का चुनाव भी जरुरी है वरना फिटिंग सही नहीं आती और आपका लुक भी बिगड़ सकता है. अपने फिगर के हिसाब से कैसी ब्रा चुनें, और इनके कितने प्रकार मार्केट में उपलब्ध हैं. ये हम आज आपको बताते हैं. इस टॉपिक पर हमने बात की जानी-मानी फैशन एक्सपर्ट हेतल शाह से जो myfashionvilla.com चलाती हैं और अहमदाबाद से हैं. हेतल ने दी ब्रा से जुड़ी ये जानकारियां…

एडहेसिव बैकलेस ब्रा:

बैकलेस आउट फिट पहनने से पहले आप अक्सर सोचती होंगी कि ब्रा कैसे पहनी जाये. इसी के लिए एडहेसिव ब्रा बनी है. एडहेसिव यानी चिपकने वाली ब्रा. इन्हें आप बस्ट में चिपका सकती हैं जिससे ये सामने से आपके बस्ट को होल्ड कर लेती हैं और बैकलेस होने के कारण पीछे स्ट्रेप दिखने का कोई टेंशन आपको नहीं लेना पड़ता. हाँ, ये गर्मी में पहनने में बहुत ही अनकम्फर्टेबल होती हैं. 

स्पोर्ट्स ब्रा: 

नाम से ही जाहिर है, ऐसी ब्रा जिम या स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए परफेक्ट होती हैं. ये नॉन-पैडेड और नॉन-अंडरवायर्ड होती है, इसकी स्ट्रेप्स चौड़ी होती है. ये भी फुल कवरेज देती हैं जिसकी वजह से भागने, दौड़ने, कूदने और कई एक्टिविटीज में आपको परेशानी नहीं होती.

मिनीमाइजर ब्रा:

ये बड़े बस्ट साइज़ वाली महिलाओं के लिए खासतौर से बनाई गयी है. जो महिलाएं अपने बड़े बस्ट साइज़ को शो नहीं करना चाहतीं हैं वो इन्हें पहनकर अपने बस्ट छोटे दिखा सकती हैं.ये फुल कप ब्रा होती हैं जिनमें पेडिंग नहीं होती. इन्हें डेली लाइफ में पहनने में कोई परेशानी नहीं होती.

स्ट्रेपलेस ब्रा: 

इन्हें ऐसे आउट फिट्स के साथ पहना जाता है जो थोड़े रिविलिंग होते हैं. ट्यूब टॉप, स्ट्रेप्लेस, ऑफ शोल्डर ड्रेस या टॉप के साथ इन्हें पहनना चाहिए. इनमे स्ट्रेप्स नहीं होती और होल्ड करने के लिए एक बैंड होता है जिससे अंदर ब्रा टिकी रहती है.

बाल्कोनेट ब्रा: 

ये फुल कवरेज ब्रा का सेक्सी वर्जन है. इसमें कप कट थोड़े छोटे होते हैं जिससे बस्ट का ऊपरी हिस्सा शो होता है और फिटिंग भी अच्छी आती है.

ब्रालेट ब्रा : 

ये इन दिनों की सबसे हॉट ट्रेंडी ब्रा है. ये बहुत ही आरामदायक होती हैं. आप रोजमर्रा की लाइफ में आराम से पहनी जा सकती हैं और साथ ही ये इतनी फैशनेबल होती हैं कि आप इन्हें प्रोफेशनल जैकेट के नीचे भी लेयरिंग कर आसानी से पहन सकती हैं. इन्हें पहनने से भी ब्रेस्ट का साइज़ बड़ा दिखता है.

 

टी शर्ट/सीमलेस/कंटूर ब्रा:

 टी शर्ट्स, टॉप्स में से कई बार ब्रा की लाइनिंग दिखती है. इस समस्या से बचने के लिए टी शर्ट ब्रा पहनना बिलकुल सही ऑप्शन है. ये ब्रा बस्ट को पूरी तरह से होल्ड में रखती हैं, साथ ही मोटे मटेरियल से बने होने के कारण इनमें निप्पल कवरेज भी ज्यादा मिलता है और आप इस समस्या की वजह से कॉन्शियस होने से बच जाती हैं.इनकी ढेरों वैरायटी मार्केट में उपलब्ध है जैसे फुल कवरेज, स्ट्रेप्लेस, प्लंज आदि. आप अपनी ड्रेस के मुताबिक इन्हें चुन सकती हैं.

अंडरवायर ब्रा: 

छोटे और मीडियम बस्ट वाली महिलाओं के लिए अंडरवायर ब्रा बेस्ट ऑप्शन है. रोज़ पहने जाने वाले कैज्युअल कपड़ों के साथ पहन सकती हैं, लेकिन अंडरवायर्ड ब्रा को कुछ घंटों के लिए ही पहनें, लंबे समय तक नहीं, क्योंकि ये थोड़ी अनकम्फर्टेबल लगती हैं. ये पैडेड और नॉन पैडेड दोनों प्रकार से मार्केट में उपलब्ध होती हैं.

डेमी ब्रा: 

ये पैडेड ब्रा अंडरवायर सपोर्ट के साथ होती है. छोटे से लेकर मीडियम बस्ट साइज़ वाली महिलाएं इसे  पहन सकती हैं. इसे डेली आउटफिट्स के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है. साथ ही डेमी स्टाइल लोअर और स्कूप नैक आउटफिट्स के साथ पहनने के लिए परफेक्ट है.

पुशअप ब्रा: 

ये उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जिनका बस्ट साइज़ छोटा होता है. इन्हें पहनने से बस्ट अपलिफ्ट होकर बड़े दिखते हैं. ये पैडेड ब्रा स्ट्रैप्स के साथ और स्ट्रैपलेस भी होती हैं. पार्टीज के लिए ये परफेक्ट हैं और आप थोड़ा क्लीवेज शो ऑफ करना चाहती हैं तो ये ब्रा बेस्ट ऑप्शन है.

कन्वर्टिबल और मल्टीवे ब्रा: 

ऐसी ब्रा हर महिला के पास होनी चाहिए.  इनमें स्ट्रेप्स  में ऐसे हुक्स होते हैं जिन्हें हम अपनी जरुरत के मुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं. आपकी ड्रेस के मुताबिक आप एक ही ब्रा को कई तरह से यूज कर सकती हैं. जैसे अगर आप हॉल्टर नैक टॉप पहन रही हैं तो ब्रा की स्ट्रेप्स आप निकालकर एडजस्ट कर सकती हैं. ये कम्फर्टेबल होती हैं और ये आसानी से आपको कहीं भी मिल जाएँगी.

Facebook Comments