स्वाति संदीप गौतम:
इंसान सबसे ज्यादा Fool उसी समय होता है, जब वह प्यार में होता है………तुम जाते हो, तो तुम ही नहीं जाते, साथ जाती है मेरी परछाई. शायद! तुम्हें ना लगा हो, किसी बस या ट्रेन मैं बैठते हुए जब किसी खूबसूरत लड़की को देखकर तुम उसे अपनी सीट देने के लिए तैयार हो जाते हो, अचानक से! मुझे याद आ जाते हैं तुम्हारे शब्द,” तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो.” जब कभी ऑफिस की टेबल पर बैठकर घूरकर देखते हो उस Monitor पर बनी लड़की की फोटो, वहीं कहीं पीछे खड़ी मैं पढ़ रही होती हूं.
MUST READ: RELATIONSHIP के लिए सीरियस हैं तो ‘उसे’ SPACE देना भी सीखें
ऑफिस की किसी कलीग से जब तुम हंस हंस कर बात करते हो, उस समय मेरे फोन का आना ? कैसे फोन अपनी जेब से निकालकर देखने के बाद, उसे इग्नोर मार कर रख देते हो अपने जेब में दोबारा. बहुत गुस्सा आता है मुझे तुम पर. तुम हमेशा ये कहकर शांत कर देते हो,” बिजी था मैं उस समय.
” मेरे गिफ्ट किए पैन को जब बार-बार मुंह में डालते हो, तो दिल करता है छीन लूं तुमसे, क्या तोड़ ही डालोगे ,तुम्हारी नजर में गिफ्ट की कोई कीमत ही नहीं. लंच ब्रेक में जब तुम दूसरों के टिफिन से उठाकर खाते हुए, ये बोलते हो,” यार! तुम्हारा खाना बहुत टेस्टी है.” तो कुढ रही होती हूं मैं, वहीं कहीं कोने में खड़ी.
क्या तुमने एक बार भी अपने खाना चखा है? जो मैंने तुम्हारे लिए इतने प्यार से बनाया, या फिर वो तारीफ सब झूठी थी जो तुमने कहा था ,” तुम जो खाना बनाती हो, तो दिल करता है मैं अपनी उंगलियां चाटता रहूं.”
जब कभी ऑफिस की सीट से उठकर तुम्हारा चाय पीने का दिल होता है और तुम अपने सामने वाली सीट पर बैठने वाली लड़की को इस हसरत भरी नजर से देखते हो, काश! वो तुम्हारे साथ चाय पीने चलती. उसका क्या जो तुम मुझसे कहते फिरते हो,” तुम्हारे साथ चाय का मजा दुगना हो जाता है.
MUST READ: अपने EX से फिर से PATCH-UP की सोच रही हैं तो इन बातों का ध्यान रखें
” जब भी मिसेज शर्मा ऑफिस में साड़ी पहन कर आती हैं तो कैसे कूद कूद कर तारीफ करते हो,” मैम आज तो आप गदर लग रही हैं, रेड कलर सूट करता है मैम आपको.” ऐसा ही कुछ तुम मेरे लिए भी कहते हो. जब भी किसी लड़की पर इंप्रेशन झाड़ने के लिए तुम्हारा वो दोस्त तुम्हारा परफ्यूम तुमसे मांगता है कैसे तुम झट से कह देते हो,” तुम्हारा ही है, ले लो.”
तुम्हारे लिए उसकी कोई सेंटीमेंटल वैल्यू नहीं, आखिर वो मैंने तुम्हें गिफ्ट किया है. उसकी खुशबू मुझे बहुत पसंद है. आज तक तुमने उससे ये नहीं कहा कि वो मैंने तुम्हें दिया है. वो तुम्हारा डीओ यूज़ कर सकता है और ऑफिस से आते टाइम ट्रेन से उतर जब तुम अपनी बाइक पर किसी भी लड़की को लिफ्ट देने के लिए तैयार हो जाते हो, तो कैसे तुम्हारी पूरे दिन की थकान उतर जाती है.
कैसे कर लेते हो ये सब तुम, जब भी मुझसे मिलते हो तुम्हारी आंखों में कितना इंतजार दिखता है, जैसे मेरे सिवा ना तुमने कुछ देखा, ना महसूस किया, ना ही बोला, या फिर मैं ही मूर्ख हूं. हां, शायद! सबसे ज्यादा Fool इंसान उसी समय होता है, जब प्रेम में होता है.
(साभार-फेसबुक वॉल)