भारत रत्न और महान गायिका Lata Mangeshkar ने कहा है कि अब वे फिल्मों में गाना नहीं गाएंगीं. 13 साल की उम्र से मराठी फिल्म में गाने की शुरुआत करने वाली Lata Mangeshkar को स्वर कोकिला भी कहा जाता है और हर उम्र के लोग उनके गाने के मुरीद हैं. हिंदी फिल्मों के गीतों की बात जब-जब आती है Lata Mangeshkar के बिना यह बात पूरी नहीं हो सकती.

लता मंगेशकर के फैंस को हमेशा उनके गानों का इंतजार रहता है लेकिन इस खबर से उनके चाहने वालों में मायूसी फैल सकती है. मुंबई में मीडिया से चर्चा के दौरान लता मंगेशकर ने कहा है कि उनकी गायकी तो जारी है लेकिन वे अब फिल्मों में नहीं गाएंगी. वे अब तक 50 हजार गाने गा चुकी हैं. वे 36 क्षेत्रीय भाषाओं में भी गाने का जौहर दिखा चुकी हैं.
उन्होंने आखरी बार 2015 में फिल्म ‘डून्नो बाई 2’ में गीत गाया था. उन्होंने बहुत छोटी उम्र से गाना शुरु कर दिया था. उन पर घर के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी थी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण उन्होंने शादी भी नहीं की. वे बहुत कम समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय गायिका बन गईं और देश ही नहीं अंतराराष्ट्रीय स्तर भी उनकी लोकप्रियता फैली.