Lata Mangeshkar अब फिल्मों में नहीं गाएंगी

33
Share on Facebook
Tweet on Twitter
Lata Mangeshkar
Lata Mangeshkar

भारत रत्न और महान गायिका Lata Mangeshkar  ने कहा है कि अब वे फिल्मों में गाना नहीं गाएंगीं. 13 साल की उम्र से मराठी फिल्म में गाने की शुरुआत करने वाली Lata Mangeshkar  को स्वर कोकिला भी कहा जाता है और हर उम्र के लोग उनके गाने के मुरीद हैं. हिंदी फिल्मों के गीतों की बात जब-जब आती है Lata Mangeshkar के बिना यह बात पूरी नहीं हो सकती.




Lata Mangeshkar
Lata Mangeshkar




लता मंगेशकर के फैंस को हमेशा उनके गानों का इंतजार रहता है लेकिन इस खबर से उनके चाहने वालों में मायूसी फैल सकती है. मुंबई में मीडिया से चर्चा के दौरान लता मंगेशकर ने कहा है कि उनकी गायकी तो जारी है लेकिन वे अब फिल्मों में नहीं गाएंगी. वे अब तक 50 हजार गाने गा चुकी हैं. वे 36 क्षेत्रीय भाषाओं में भी गाने का जौहर दिखा चुकी हैं.




उन्होंने आखरी बार 2015 में फिल्म ‘डून्नो बाई 2’  में गीत गाया था. उन्होंने बहुत छोटी उम्र से गाना शुरु कर दिया था. उन पर घर के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी थी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण उन्होंने शादी भी नहीं की. वे बहुत कम समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय गायिका बन गईं और देश ही नहीं अंतराराष्ट्रीय स्तर भी उनकी लोकप्रियता फैली.

Facebook Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here