INTERNATIONAL YOGA DAY 2018 -SURYA NAMASKAR के क्या-क्या फायदे हैं- VIDEO जरुर देखें

26
Share on Facebook
Tweet on Twitter

Surya Namaskar को जानने से पहले यह जानना जरुरी है कि योग के फायदे क्या हैं? योग से न केवल शरीर स्वस्थ रखता है बल्कि मन भी तरोताजा रहता है.

डेली रुटीन में लोग कामकाज और भागदौड़ के कारण आसानी से तनाव के चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में Surya Namaskar आपको तनाव से पूरी तरह मुक्त कर सकता है और शरीर को भी निरोग बनाता है.

हमने योग गुरु आचार्य बालकृष्ण से जाना कि Surya Namaskar के क्या फायदे है? 

Surya Namaskar शरीर और मन को संतुलित रखने, तरोताजा करने और ऊर्जा प्रदान करने के लिए बेहद कारगर है. रोज दिन की शुरूआत इससे करें. सूर्य नमस्कार में 12 सरल आसन होते  हैं.
Surya Namaskar की विधि

दोनों हाथों को जोड़कर सीधे खड़े हों.

2-सांस भरते हुए दोनों हाथों को कानों से सटाते हुए ऊपर की ओर तानें और गर्दन को पीछे की ओर झुकाएं.

3-अब सांस छोड़ते हुए आगे की ओर झुकें. हाथ गर्दन के साथ, कानों से सटे हुए नीचे जाकर पैरों के दाएं-बाएं जमीन का स्पर्श करें.

SEE THIS: अपने बच्चों में भी डालिए YOGA HABITS

4-सांस को भरते हुए बाएं पैर को पीछे की ओर ले जाएं. गर्दन को अब पीछे की ओर झुकाएं व कुछ समय रुकें.

5-अब सांस को धीरे-धीरे छोड़ते हुए दाएं पैर को भी पीछे ले जाएं जिससे दोनों पैरों की एड़ियां मिली हुई हों. पीछे की ओर शरीर को खिंचाव दें.

6-अब सांस भरते हुए दंडवत लेट जाएं.

7-अब सीने से ऊपर के भाग को ऊपर की ओर उठाएं जिससे शरीर में खिंचाव हो.

8-फिर पीठ के हिस्से को ऊपर उठाएं. सिर झुका हुआ हो और शरीर का आकार पर्वत के समान हो.

READ THIS: इस लाइफस्टाइल में कैसे रखें बच्चों को MENTALLY-PHYSICALLY हमेशा फिट

9-अब फिर चौथी प्रक्रिया को दोहराएं यानी बाएं पैर को पीछे ले जाएं.

10-अब तीसरी स्थिति को दोहराएं यानी सांस धीरे-धीरे बाहर निकालते हुए आगे की ओर झुकें.

11-सांस भरते हुए दोनों हाथों को कानों से सटाते हुए ऊपर तानें और गर्दन को पीछे की ओर झुकाएं.

12-अब फिर से पहली स्थिति में आ जाएं.

तो रोज करिए योग औऱ रहिए निरोग..

महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करेंट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को  subscribe करें