ग्रेटर नोएडा में 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ चलती कार में Gang rape का एक मामला सामने आया है. लड़की स्कूल से घऱ लौट रही थी. कार में तीन युवकों ने उसे लिफ्ट देकर उसके साथ गैंगरेप किया और 11 घंटे तक सड़क पर घुमाते रहे. आधी रात को सड़क पर फेंककर फरार हो गए. आरोपियों में छात्रा का एक रिश्तेदार, क्लासमेट और एक अन्य युवक शामिल है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पीड़ित छात्रा के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस से तीनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली के एसएचओ राम भुवन सिंह ने मीडिया को बताया कि छात्रा के बयान पर गैंगरेप और पोक्सो एक्ट के की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.
MUST READ: 12 साल से कम उम्र के CHILD के साथ हुआ रेप तो रेपिस्ट को मिलेगी फांसी, POCSO ACT में होगा संशोधन
घटना 18 अप्रैल की है. छात्रा ग्रेटर नोएडा के पी-3 सेक्टर स्थइत एक सोसाइटी में रहती है और एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है. छात्रा ने पुलिस को बताया है है कि घटना वाले दिन उसकी बस छूट गई और वह 2.30 पर अपनी सहेली के साथ पैदल घर की तरफ जा रही थी.
तभी रास्ते में एक कार उसके पास आकर रुकी. कार में उसका क्लासमेट, दूर का एक रिश्तेदार और एक अन्य युवक बैठा था. तीनों ने उसे घर छोड़ देने के बहाने कार में लिफ्ट दिया. फिर मुंह बांधकर चलती कार में उसके साथ बारी-बारी से रेप किया.
SEE THIS: #JusticeforKathuaGirl-देश की दूसरी निर्भया के लिए इंसाफ की मांग लेकर खड़ा हुआ पूरा देश
पुलिस का कहना है कि 18 अप्रैल की रात करीब दो बजे छात्रा नॉलेज पार्क में गलगोटिया कॉलेज के पास सुनसान सड़क पर पड़ी मिली. उधर स्कूल प्रशासन का कहना है कि छात्रा अपनी मर्जी से पैदल गई थी.
स्कूल के प्रिंसिपल नित्यानंद शर्मा के मुताबिक छात्रा ने पेट दर्द होने की बात कहकर स्कूल बस में जाने से मना कर दिया था. उसने यह भी कहा था उसके पिता स्कूल के बाहर उसे लेने आ रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को subscribe करें