हॉकी और बॉक्सिंग में भारत की बेटियों द्वारा लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद अब उम्मीदें गुवाहाटी में होने वाले World Women Boxing Youth Championship से बंध गई हैं . इस चैंपियनशिप को लेकर तैयारी जोरो पर है . कोच से लेकर व्यवस्था सभी का शानदार प्रबंध किया गया है . इससे भारत में महिला मुक्केबाजी का संवरता भविष्य साफ तौर पर नजर आ रहा है .
असम सरकार ने इस चैंपियनशिप के लिए खास तैयारी की है यूथ स्तर पर पहली बार महिलाओं के लिए एक विदेशी महिला कोच का प्रबंध किया गया है . .इसके लिए एक वर्ल्ड लेवल का एरेना बनाया गया है .खिलाड़ियों के लिए शानदार लॉकर रुम्स और चेंजिंग रुम्स के साथ साथ मॉडर्न जिम भी बनाए गए हैं .
MUST READ : ASIAN WOMEN BOXING CHAMPIONSHIP के सोने पर मैरीकॉम ने कर लिया कब्जा
इस चैंपियनशिप में 20 सदस्यीय भारतीय टीम हिस्सा ले रही है . इस नॉकआउट चैंपियनशिप में 38 देशों के 16 से 17 आयु वर्ग की 200 मुक्केबाज हिस्सा लेंगी .टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 19 नवंबर को मौलाना मोहम्मद तैबुल्ला हॉकी स्टेडियम में होगा .
इसके लिए अधिकारिक लोगो और थीम सांग लांच कर दिया गया है .दुनिया भर में मशहूर असम के एक सींग वाले गैंडे को इस चैंपियनशिप का लोगो बनाया गाया है. वहीं सुनिधी चौहान ने इसके थीम सांग को अपनी आवाज दी है .
MUST READ : HOCKEY में एशियाई चैंपियन बन गई हमारी बेटियां, चीन को दी मात
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने चैंपियनशिप का लोगो और थीम सांग लांच किया .इसी के साथ 19 से 26 तक असम की राजधानी में होनेवाले इस आयोजन का काउंटडाउन शुरु हो गया है .
प्रीलिम टूर्नामेंट का आयोजन 19 से 22 नवंबर के बीच होगा और 24-से 25 नवंबर के बीच सेमीफाइनल खेले जाएंगे .और फाइनल 26 नवंबर को होगा .
बीएफआई अध्यक्ष का मानान है कि ये युवा महिलाएं हमारी भविष्य की चैंपियन है .इन सबने काफी कठिन मेहनत की है और मुझे यकीन है कि ये हमारा मान बढाएंगी .
पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर एमसी मैरी कॉम द्वारा एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद लोगों की उम्मीदें इन युवा महिला बॉक्सरों से और बढ गई है .
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को subscribe करें