निर्भया मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को लेकर पूरे देश के आम-अवाम ने तो स्वागत किया ही है, फ़िल्म इंडस्ट्री ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बालीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस पर एक खुली चिट्ठी लिख कर फ़ैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट करके अपनी संवेदना व्यक्त की है. इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही बताते हुए प्रियंका ने एक emotional letter लिखा है.
प्रियंका ने चिट्ठी में लिखा है कि इस फैसले को आने में भले पांच साल का वक्त लगा हो, लेकिन आखिर आज सत्य जीत ही गया. इस फैसले से सभी को सीख मिलेगी. मुझे अपने देश की कानून व्यवस्था पर गर्व महसूस हो रहा है. पिछले पांच सालों से पूरा देश इस फैसले की मांग कर रहा था. सभी बस यही चाहते थे कि उन सभी अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले.
प्रियंका ने कहा है कि ये कोई मामूली लड़ाई नहीं थी. ये एक ऐसी क्रांति थी जिसने पूरे भारत को हिला दिया था. इस क्रांति में भारत का हर तबका चाहे वह वर्किंग वुमन, स्टूडेंट्स, हर कोई इसमें शामिल था. आज से 5 साल पहले शुरु हुई इस लड़ाई का फैसला आज हुआ है. यह एक ऐसी लड़ाई थी, जिसे हर इंसान ने अपनी तरफ से लड़ा. निर्भया को हम लोग कभी भूल नहीं पाएंगे. यह लड़ाई किसी एक की नहीं थी, बल्कि ये समाज के हर तबके की थी. हर लड़की की थी.
फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने फ़ैसले पर कहा कि न्याय की जीत हुई है. एक कदम आगे बढ़ते हुए ऋषि कपूर ने कहा है देश में उदाहरण बनाने के लिए इस मसले पर सार्वजनिक फांसी देने पर विचार किया जाना चाहिए.