Norway में ‘Baby Bottle’ ढूंढना दुर्लभ कह सकते हैं. डिजाइनदार तो छोड़ ही दें. वहां बोतल से दूध पीते बच्चे बस-ट्रेन कहीं नहीं मिलते. हर सार्वजनिक स्थलों और ऑफिसों में स्तनपान के कमरे हैं.
मेरी एक कर्मचारी जब लगभग एक साल की छुट्टी के बाद लौटीं, ‘रोस्टर’ बना. मैने देखा कि एक घंटे के दो ‘पॉज़’ हैं. मुझे समझ नहीं आया, फिर देखा ‘अम्मो’ लिखा है, मतलब स्तनपान का विराम. दो घंटे प्रतिदिन का विराम है जिससे वो पास के ‘क्रेच’ में जाकर स्तनपान करा आएंगीं.
MUST READ: BREAST FEEDING के वो फायदे जो जानना जरुरी है
Facebook Comments