टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड की ये Hot photos आपने देखीं क्या?

169
Share on Facebook
Tweet on Twitter
Disha Patani hot photos
Disha Patani hot photos

कविता सिंह:

बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Patani 25 साल की हो गई हैं. दिशा को उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर हजारों लोगों ने बर्थडे विश किया है. दिशा ने कम समय में ही बॉलीवुड में जगह बना ली है हालांकि फिल्मों से ज्यादा वह अपने ड्रेसिंग सेंस और टाइगर श्रॉफ से अपने अफेयर के कारण सुर्ख़ियों में रहती हैं. दोनों ने खुलकर कभी भी अपने रिश्ते की बात कबूल नहीं की है लेकिन आये दिन दोनों मूवी या डिनर डेट पर साथ देखे जाते हैं. 




उनके बैकग्राउंड की बात करें तो उत्तरप्रदेश के बरेली में जन्मीं Disha Patani पढ़ने में तेज थीं. वे साइंटिस्ट बनने का सपना देखती थीं. लेकिन 2011 में लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में बायोटेक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी. लखनऊ में कॉलेज के दौरान फेयरवेल पार्टी में दिशा को मिस कॉलेज चुना गया. इसके बाद उन्होंने मिस लखनऊ कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट किया. मिस लखनऊ बनने के बाद दिशा पैंटालून मॉडल में फर्स्ट रनरअप रहीं. 2013 में उन्होंने ‘फेमिना मिस इंदौर’ कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया. इसमें वे फर्स्ट रनर अप रहीं. 2015 में दिशा कैडबरी डेयरी मिल्क के एक ऐड में नजर आईं.




 

इसी साल उन्होंने एक मोबाइल कंपनी के ऐड में भी काम किया. इसी के बाद तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने उन्हें मूवी ‘लोफर’ के लिए कास्ट किया. यहीं से दिशा की फिल्मों में एंट्री हुई. दिशा ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू 2016 में आई ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ से किया जिसमें उन्होंने धोनी बने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया.




फिल्मों में एंट्री के बाद 2016 में Disha Patani ने टाइगर श्रॉफ के साथ एक म्यूजिक वीडियो ‘Befikra’ में काम किया. दिशा आखिरी बार जैकी चेन की फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ सोनू सूद और अमायरा दस्तूर ने भी काम किया है. यह मूवी इंडिया में इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी. 

दिशा सोशल मीडिया में अक्सर अपने वीडियो शेयर करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 45 लाख फॉलोअर्स हैं. इसी साल जुलाई में रिलीज होने वाली फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में दिशा एक स्पेशल सॉन्ग कर रही हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी हैं. दिशा के पिता जगदीश पाटनी पुलिस में सीओ (विजिलेंस) की पोस्ट पर हैं. उनकी बड़ी बहन खुशबू इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट हैं. खुशबू और दिशा का एक छोटा भाई सूर्यांश है, जो अभी स्कूल में है.

 

Facebook Comments