क्या खूबसूरत इत्तिफाक है?

4 views
Share on Facebook
Tweet on Twitter
प्रियंका चोपड़ा
Priyanka chopra with Narendra Modi in Berlin,Germany

जर्मनी के बर्लिन शहर में उस वक्त एक इत्तिफाक हो गया, जब रीयल लाइफ के पॉलिटिकल स्टार नरेन्द्र मोदी और रील लाइफ की सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा एक साथ दिखाई दिए. फ़िल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री चार देशों की यात्रा पर जर्मनी में बर्लिन पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस के 6 दिन के दौरे पर सोमवार को बर्लिन पहुंचे थे. दोनों एक ही होटल में ठहरे हैं.




प्रियंका ने अपनी इस मुलाकात की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “नरेंद्र मोदी सर, मुलाकात का वक्त देने के लिए धन्यवाद. एक ही समय पर बर्लिन में एक साथ, क्या इत्तिफाक है.” प्रियंका अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म (Baywatch) बेवॉच  के प्रमोशन के सिलसिले में वहां गई हैं.




प्रियंका की फ़िल्म बेवॉच इस शुक्रवार को  हिन्दुस्तान में रिलीज हो रही है. ये फिल्म अमेरिका और यूरोप के कई देशों में पहले ही रिलीज हो चुकी है. सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट  हासिल करने वाली इस फिल्म ‘बेवॉच’ में प्रियंका का कैरेक्टर काफी बोल्ड है. फिल्म अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी.




फिल्म में प्रियंका फेमस स्टार ‘द रॉक’ डवेन जॉनसन के साथ नजर आएंगी. जॉनसन फेसबुक पर प्रियंका के काम की तारीफ कर चुके हैं. हॉलीवुड में लगातार अपनी चमक बढ़ा रही प्रियंका अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ और ऑस्कर्स 2016 के कार्पेट पर भी परफॉर्म कर चुकी हैं.

Facebook Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here