FEMALE BIKE MECHANIC -कहां बाइक मैकेनिक बनने की ट्रेनिंग ले सकती हैं महिलाएं?

631
Share on Facebook
Tweet on Twitter
Female Bike Mechanic
Mechanic programme started to train female bike mechanic in Indore

मैकेनिक जैसे पुरूष वर्चस्व वाले रोजगार से महिलाओं को जोड़ने के लिए इंदौर मे Female Bike Mechanic तैयार की जाएंगी. Female Bike Mechanic बनाने के इंदौर की समान सोसाइटी ने यह पहल की है.




Female Bike Mechanic तैयार करने के लिए Samman Society ने दिल्ली के Girls Count Network के सहयोग से Indore में Woman Mechanic Programme शुरू किया है.

Female Bike Mechanicयह संस्था पहले से महिलाओं के लिए Driving Training Programme चला रही है, जिसके जरिए वर्तमान में 40 Lady Driver नौकरी कर रही है और 25 महिलाएं ड्राईविंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है.

READ THIS: इंदौर में ‘WOMEN ON WHEELS’ , ‘ऑन कॉल’ हाजिर और सुरक्षित घर पहुंचाने में माहिर




महिला मैकेनिक प्रोग्राम के अंतर्गत वर्तमान में 15 महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू किया जा चुका है. संस्था का लक्ष्य इस वर्ष 100 महिलाओं को Bike Mechanic का प्रशिक्षण देकर उन्हें इस व्यवसाय से जोड़ने का है.

संस्था के फाउंडर Rajendra Bandhu का मानना है कि महिलाएं हर क्षेत्र में कुशलता हासिल कर सकती है, इसके लिए उन्हें बेहतर प्रशिक्षण की जरूरत होती है.

Female Bike Mechanicउन्होंने बताया कि Training में16 से 35 वर्ष आयु समूह की महिलाओं का इसमें शामिल किया जाएगा और रोजाना उन्हें 3 से 4 घंटे बाईक और दूसरे टूव्हीलर की रिपयरिंग सिखाई जाएगी.




SEE THIS: #SafeCabForWoman-‘WOMENIA’ के पाठकों की सलाह- CAB में सफर करते समय महिलाएं ऐसे रखें अपनी सुरक्षा का ख्याल

ट्रेनिंग में उन्हें Two-Wheeler की सर्विसिंग करना, उसमें खराबी को जांचकर रिपेयर करना, इंजिन एवं बायरिंग संबंधी रिपेयर आदि का काम सिखाया जाएगा.

इसके लिए शहर में तीन ईमली के समीप पालदा में प्रशिक्षण केन्द्र शुरू किया गया है. महिलाओं को इस Training Programme से जोड़ने के लिए इन्दौर शहर की बस्तियों में सघन अभियान संचालित किया जा रहा है.

Female Bike Mechanicशहर की मुसाखेड़ी, चितावद, खजराना, पीपल्याहाना, मालवा मील, चौईथराम मंडी आदि क्षेत्रों की विभिन्न बस्तियों में समुदाय के साथ बैठकें, समूह चर्चा, पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं से अपील की जा रही है कि वे पुरूष वर्चस्व वाले व्यवसाय में शामिल होकर जेण्डर समानता और सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करें.

इस कार्यक्रम के माध्यम से समान सोसायटी इस साल के अंत तक इन्दौर में व्यवसायिक रूप से महिलाओं की ओर से संचालित Bike Service Center भी शुरु करेगा.

Female Bike Mechanic
Female Bike MechanicS

प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सर्विस सेंटर्स शुरू करने के लिए मदद की जाएगी और सभी सर्विस सेंटर्स एक नेटवर्क से जुड़े रहेंगे.

Female Bike Mechanic शहर में बाईक एवं अन्य टू व्हीलर्स की सर्विसिंग के लिए घर पहुंच कर भी अपनी सर्विस देगी, क्योंकि एक्टिवा और अन्य टूव्हीलर्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए सर्विस सेंटर्स पर जाना और सर्विसिंग या रिपेयर करवाना मुश्किल होता है.

रास्ते या घर पर टू व्हीलर के खराब होने पर महिलाएं फोन पर Female Bike Mechanic को बुला सकेंगी. साथ ही अलग—अलग क्षेत्रों में सर्विस सेंटर्स स्थापित होने के बाद यदि किसी महिला का दोपहिया वाहन रास्ते में खराब हो जाता है तो वह फोन करके उस क्षेत्र की महिला मैकेनिक को बुला सकेंगी.

 

महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करेंट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को  subscribe करें