कविता सिंह:
गर्मियां में हमें वार्डरोब में ऐसे कपड़े रखने पड़ेंगे जो कि ट्रेंडी, फैशनेबल होने के साथ साथ कम्फर्टेबल हों. कम्फर्ट की बात की जाये तो कॉलेज जाने वाली गर्ल्स के अलावा वर्किंग वुमेन के लिए कुर्तों से बेहतर और क्या होगा? हम सबकी वार्डरोब में कुर्तियां न हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. मार्केट में बारह महीने इनकी जबरदस्त डिमांड बनी रहती है.
आपको बताते हैं कितने प्रकार की कुर्तियां इस समय ट्रेंड में हैं और उन्हें पहनकर कैसे आप कहीं भी अपने लुक के लिए तारीफ बटोर सकती हैं. Myfashionvilla.com चलानेवाली जानी-मानी फैशन एक्सपर्ट हेतल शाह बता रही हैं कुर्तियों के बारे में…
इन्डो-वेस्टर्न:
वेस्टर्न और इंडियन फैशन को मिलाकर बनाई गई, यह कुर्तियां बहुत ही सुंदर दिखती हैं. नेकलाईन्स, स्लीव्स में प्रयोग कर इन्हें वेस्टर्न टच दिया जाता है. इसमें जॉर्जेट जैसे शीयर मटेरियल का इस्तेमाल होता है.इन्हें जीन्स, ट्यूलिस पेंट्स, शॉर्ट्स, स्टॉकिंग्स और लेगिंग्स के साथ पहनें. इसके साथ- पटियाला, स्कर्ट, चूड़ीदार न पहनें .

काफ्तान स्टाइल :
यह कुर्तियां कॉलेज गोइंग गर्ल्स के अलावा वर्किंग वुमेन के वार्डरोब का हिस्सा बन चुकी है. ढ़ीली-ढ़ाली कुर्तियों के साथ ओपन आर्म वाली ड्रॉप स्टाइल इन्हें ग्लैमरस बनाती हैं. इसी वजह से बहुत कम्फर्टेबल भी हैं. जीन्स, जेगिंग्स, लेगिंग्स, टाइट्स और शॉर्ट्स के साथ यह स्टाइलिश लुक देती हैं. इसके साथ- बैंगल्स, पलाज़ो, स्कर्ट, बेल्ट न पहनें.
स्लिट कुर्ती:
अगर आप ग्लैमरस दिखना चाहती है, तो स्लिट कुर्ती पहनें. इसमें आगे की तरफ़ या साइड में वेस्ट से ऊंची स्लिट होती है. इनको कढ़ाई वाली सिगरेट पैंट्स के साथ पहनें, या बहुत घेर वाले प्लाज़ो के साथ. जेगिंग्स, लेगिंग्स, जीन्स के साथ ये फैशनेबल लुक देती हैं लेकिन स्कर्ट, जैकेट्स के साथ और इंटरव्यू के समय इन्हें न पहनें.

धोती स्टाइल:
इस स्टाइल में कुर्तियों का लुक धोती जैसी दिखाई देता है. दोनों तरफ चुन्नटें इनको अट्रैक्टिव बनाती हैं. बेल्ट साथ सिली हो, तो और भी सुंदर लगती है. इन्हें लेगिंग्स, टाईट्स, स्टॉकिंग्स या कुर्ती को ड्रेस की तरह पहनें. इनके साथ- जीन्स, स्कर्ट, पटियाला और इंटरव्यू पर न पहनें.
टेल कट:
यह कुर्तियां आगे या पीछे से किसी एक तरफ छोटी होती हैं, जिसके कारण उससे अपोजिट डायरेक्शन का लॉन्ग पार्ट पूंछ यानी टेल जैसा दिखता है. इनका डबल लेयर स्टाइल ट्रेंड में है. लेगिंग्स, जेगिंग्स, ट्रेगिंग्स, स्टॉकिंग्स और जीन्स के साथ ये कूल लुक देती हैं. इनकी लंबाई- घुटने तक या उससे भी कम हो सकती है.

ट्रेल कट:
ट्रेल कट कुर्तियां इस सीजन में बिलकुल न्यू ट्रेंड हैं. इन कुर्तियों में आगे और पीछे दोनों ही तरफ़ सी- कट होता है. इस कुर्ती के लिए अच्छे फॉल वाला मटेरियल चुनना सही लुक लाएगा. लेगिंग्स, जेगिंग्स, ट्रेगिंग्स, जीन्स, टाईट्स और स्टॉकिंग्स के साथ ये बहुत अच्छी लगती हैं. लेकिन इनके साथ-पटियाला, धोती, हेरम और स्कर्ट न पहनें .
एम्पायर वेस्ट:
यह कुर्तियां एम्पायर वेस्ट गाउन के फैशन से इंस्पायर्ड होकर बनाई गई हैं. इनकी ख़ासियत होती है कि वेस्ट तक ये फिटेड होती हैं और उससे नीचे गाउन की तरह फ्लो करती हैं. लेगिंग्स, जेगिंग्स, जीन्स और स्ट्रेट पैंट्स के साथ ये अच्छा लुक देती हैं . इनके साथ- डेनिम जैकेट्स, ज्वेलरी और इंटरव्यू के समय न पहनें.