इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने आखिरकार सबके सामने शादी के मंडप पर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को कह ही दिया-मैं हमेशा तुम्हारी Care करुंगा.
अरे-अरे ठहिरए, आप कुछ और समझें उससे पहले हम बता दें कि दरअसल ऐसा विराट ने एक ऐड में अनुष्का से कहा है. असल जिंदगी में एक-दूसरे को प्यार करने वाले इस जोड़े के बारे में अक्सर कोई न कोई खबर बनती रहती है और इस बार सुर्खियों में है उन दोनों का एड जिसमें वे रोमाटिंक जोड़े के रुप में नजर आ रहे हैं.
MUST READ: मल्लिका दुआ विवाद में AKSHAY KUMAR के बचाव में उतरीं ट्विंकल खन्ना
इस ऐड में विराट-अनुष्का एक-दूसरे को शादी के मंडप पर वचन देते हुए दिख रहे हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री गजब दिखाई दे रही है. इस ऐड को काफी पसंद किया गया. यहां तक कि फिल्ममेकर करण जौहर इस ऐड की तारीफ कर बैठे हैं.
करण जौहर ने लिखा कि अभिषेक वर्मन ने बेहद खूबसूरत ऐड डायरेक्ट किया है और विराट बेहतरीन एक्टर हैं.
What a lovely ad Abhishek Varman has directed for #Manyavar and @imVkohli is an outstanding actor! https://t.co/1jGX2ZBG0o @AnushkaSharma
— Karan Johar (@karanjohar) October 20, 2017
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को subscribe करें