विराट कोहली ने अनुष्का से कब कहा मैं हमेशा तुम्हारी CARE करुंगा?

1158
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने आखिरकार सबके सामने शादी के मंडप पर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को कह ही दिया-मैं हमेशा तुम्हारी Care करुंगा.

अरे-अरे ठहिरए, आप कुछ और समझें उससे पहले हम बता दें कि दरअसल ऐसा विराट ने एक ऐड में अनुष्का से कहा है. असल जिंदगी में एक-दूसरे को प्यार करने वाले इस जोड़े के बारे में अक्सर कोई न कोई खबर बनती रहती है और इस बार सुर्खियों में है उन दोनों का एड जिसमें वे रोमाटिंक जोड़े के रुप में नजर आ रहे हैं.




MUST READ: मल्लिका दुआ विवाद में AKSHAY KUMAR के बचाव में उतरीं ट्विंकल खन्ना

इस ऐड में विराट-अनुष्का एक-दूसरे को शादी के मंडप पर वचन देते हुए दिख रहे हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री गजब दिखाई दे रही है. इस ऐड को काफी पसंद किया गया. यहां तक कि फिल्ममेकर करण जौहर इस ऐड की तारीफ कर बैठे हैं.




करण जौहर ने लिखा कि अभिषेक वर्मन ने बेहद खूबसूरत ऐड डायरेक्ट किया है और विराट बेहतरीन एक्टर हैं.

ऐड में अनुष्का और विराट की केमिस्ट्री को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है कि दोनों जल्दी ही शादी कर सकते हैं. कुछ दिनों पहले ये अफवाह उड़ी थी कि दोनों जल्द ही दिसंबर में शादी करने वाले है. लेकिन हाल ही में हुए इंटरव्यू में जब अनुष्का पूछा गया कि क्या वाकई दिसंबर में आप दोनों की शादी हो है? इस सवाल के जवाब में अनुष्का ने इसे  महज एक अफवाह बताते हुए इससे इंकार कर दिया.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के साथ साथ बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अपने लव अफेयर्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. दोनों काफी लंबे समय से एक साथ हैं. विराट कई मौकों पर अनुष्का को अपना बेहतरीन पार्टनर बताया है.

महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करेंट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को  subscribe करें

Facebook Comments