VIDEO- ‘हट जा ताऊ..कहकर बॉलीवुड में सपना चौधरी ने मारी हरियाणवी अंदाज में एंट्री

1293
Share on Facebook
Tweet on Twitter
video
Sapna Choudhary new song released from veerey ki wedding

Big Boss 11 में धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद सिंगर-डांसर सपना चौधरी ने बॉलीवुड में एंट्री मार ली है. पूरे हरियाणवी अंदाज में जोश के साथ सपना डांस कर रही हैं ‘वीरे की वेडिंग’ फिल्म के एक गाने में. हट जा ताऊ….गाने का यह Video अब वायरल हो गया है.




सपना जब बिग बॉस के घर के अंदर थीं तभी से यह कयास लग रहे थे कि वे यहां से बाहर आते ही वे बॉलीवुड में जरुर जाएंगी. बिग बॉस के घर के बाहर आते ही उन्होंने ठेठ हरियाणवी अंदाज में बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी है.




MUST READ: PRIYA PRAKASH VARRIER कैसे देखते-देखते छा गईं सोशल मीडिया पर?

‘वीरे की वेडिंग’ फिल्म में वे एक आइटम सॉन्ग कर रही हैं और यह रिलीज हो गया है. सपना चौधरी ‘वीर की वेडिंग’ के नए गाने ‘हट जा ताऊ’ में नजर आ रही हैं और उस पर जमकर थिरक रही हैं.




सॉन्ग चार्टबस्टर्स की लिस्ट में शामिल होने के लिए तैयार है। 2 मिनट 22 सेकेंड का यह वीडियो किसी प्राइवेट पार्टी पर फिल्माया गया है। जहां कॉकटेल पार्टी के बीच 1 मिनट का वीडियो खत्म होने के बाद सपना चौधरी की एंट्री होती है.

MUST READ: सपना चौधरी बिग बॉस के अंदर, बाहर ‘LOVE BITE’ की धूम

इस गाने में सपना चौधरी उसी अंदाज में है जिसके लिए उनके फैन उनके दीवाने हैं. डांस के अपने खास स्टाइल के लिए जाने वाली सपना ने इस गाने में अपने ही डांस का तड़का लगाया है. गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है. यह गाना सुपरहिट हरियाणवी गाने ‘हट जा ताऊ’ का हिन्दी रीमेक है.

अनुमान है कि जल्दी ही यह गाना सॉन्ग चार्टबस्टर्स की लिस्ट में शामिल हो जाएगा और लोगों की जबान पर चढ़ जाएगा.  डाइरेक्टर आशु त्रिखा की फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ में पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल, कृति खरबंदा, युविका चौधरी और सतीश कौशिक हैं.

महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करेंट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को  subscribe करें

Facebook Comments