फिल्में छोड़कर अब किस तरफ हाथ आजमाएंगी ATHIYA SHETTY?

1594
Share on Facebook
Tweet on Twitter
Athiya Shetty
Athiya Shetty

जूली जयश्री:

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की लाडली बेटी Athiya Shetty फिल्मों में भले ही कोई कमाल नहीं कर पायी हो लेकिन अब नए हौसले के साथ फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में धूम मचाने को तैयार है. वे भी अब फैशन बाजार में उतरने जा रही हैं. वे जल्द ही यंगस्टर्स के लिए अपनी क्लोदिंग लाइन की शुरुआत करने वाली हैं.

Athiya Shetty
Athiya Shetty




आथिया भले ही अपने फिल्मों को लेकर सुर्खियां नहीं बटोर पायी लेकिन उनका फैशन स्टेटमेंट हमेशा सुर्खियों में रहता है. फैशन इवेंट से लेकर आउटिंग में आथिया बॉलीवुड की दीवा बनकर उभरी हैं. यंगस्टर्स के बीच उनके स्टाइल स्टेटमेंट का जबरदस्त क्रेज है.




MUST READ: KAREENA KAPOOR को क्यों लगता है अपनी ननद सोहा अली खान से डर?

Athiya Shetty
Athiya Shetty

यही वजह रही कि वो हापर्स बाजार और कॉस्मोपॉलिटन जैसी मैगजीन का चेहरा रह चुकी हैं. फैशन को लेकर उनकी समझ अच्छी है. अपनी बढती फ्रेंड फॉलोविंग को देखते हुए उन्होंने अपने करियर को इस क्षेत्र में ही टर्न देने का मन बना लिया है.




आथिया डिजाइनर के तौर पर नई पारी की शुरुआत करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि मैं हमेशा कुछ क्रिएटिव करना चाहती थी जिसका मौका अब मुझे मिला है. ब्रांड की टीम फाइनल होते ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया जाएगा  

आथिया ने 2015 में हीरो से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी .उनकी बॉलीवुड डेब्यू तो फ्लॉप रहा ही दूसरी फिल्म मुबारकां में भी दर्शकों का खास रिस्पांस नहीं मिला. फिलहाल उनके पास बॉलीवुड में खास कर दिखाने के लिए कुछ है भी नहीं है.

MUST READ: FASHION DESIGNING में क्यों है CAREER बनाने की कई संभावनाएं

ऐसे में 25 साल की आथिया शेट्टी ने अपना रुख बदल लेना ही सही समझा और समय रहते अपने हुनर को कहीं और आजमाने का फैसला कर लिया है. वैसे भी बॉलीवुड में करियर को सही मुकाम नहीं मिलने के बाद बिजनेस वुमन के रुप में अपने झंडे गाड़ने वाली एक्ट्रेस की लंबी फेहरिस्त है.

जिसमें अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का नाम प्रमुखता से आता है. अब देखना ये होगा कि आथिया इस नए काम में क्या कमाल कर पाती हैं? वैसे उनके पिता सुनील शेट्टी बिजनेस में माहिर है और वे जरुर अपनी बेटी को नए काम में मदद करेंगे. 

Read this also:

आखिर रब ने बना दी जोड़ी- एक दूसरे के हुए VIRAT-ANUSHKA, इटली में की शादी

शबाना आजमी के ‘DEEPIKA BACHAO’ आंदोलन से क्यों नहीं जुड़ीं बॉलीवुड क्वीन कंगना

हिना खान हैं बिग बॉस के घर की सबसे POPULAR CONTESTANT

प्यार में AGE की परवाह किसे होती है, इन बॉलीवुड अभिनेत्री ने की अपने से कम उम्र के लड़के से शादी

बोल्ड मलाइका अरोड़ा को क्यों और किससे मिली तन ढंकने की ADVICE?

 

महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करेंट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को  subscribe करें

Facebook Comments