कविता सिंह:
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपना 30 वां जन्मदिन मना रही हैं. 2 जून, 1987 को उनका जन्म पटना में हुआ था. सोनाक्षी का नाम उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है जिन्होंने काफी कम समय में ही बॉलीवुड में पहचान बना ली. शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी की इस साल एक फिल्म नूर रिलीज़ हो चुकी है जिसमें उनके काम की तारीफ तो हुई मगर फिल्म बुरी तरह पिट गई. करियर के लिहाज से सोनाक्षी के लिए पिछला समय कुछ समय खास नहीं रहा मगर उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं है. आज सोनाक्षी के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लाइफ के दिलचस्प फैक्ट्स…
सोनाक्षी ने अपनी स्कूलिंग आर्य विद्या मंदिर, मुंबई से पूरी की. जबकि SNDT यूनिवर्सिटी से उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है.
2005 में आई फिल्म ‘मेरा दिल लेके देखो’ के जरिए बतौर कॉस्टयूम डिजाइनर सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत की. 2008 से 2009 के बीच वे लैक्मे फैशन वीक पर रैम्प वॉक करती नजर आईं.
इसी दौरान सलमान की नजर उनपर पड़ी जो कि अपनी फिल्म दबंग के लिए एक नई हीरोइन की तलाश कर रहे थे. सलमान ने शत्रुघ्न सिन्हा से सोनाक्षी को लेकर बात की और वह मान गए, बस फिर क्या था, सोनाक्षी के बॉलीवुड का रास्ता साफ हो गया लेकिन एक रुकावट थी. सोनाक्षी उस वक्त काफी मोटी हुआ करती थीं. सलमान ने उन्हें वजन घटाने की सख्त सलाह दी.

सलमान के कहने पर सोनाक्षी ने अपनी फिटनेस पर जमकर काम किया और लगभग 30 किलो वजन कम किया. सब उनके नए लुक को देखकर हैरान रह गए और फिर सोनाक्षी फिल्म की शूटिंग में जी जान से लग गयीं. यह फिल्म 2010 में रिलीज़ हुई और जबरदस्त हिट रही.