कपूर खानदान में एक बार फिर शहनाई बजने वाली है. परिवार की लोलो यानी करिश्मा कपूर जल्दी ही अपनी Second Marriage रचाने जा रही है. करिश्मा कपूर और उनके ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल की शादी की राह आसान हो गई है. संदीप की पत्नी अशरिता तोशनीवाल ने तलाक की सभी शर्तों को मानते हुए उन्हें तलाक दे दिया है.
दोनों कभी भी अपनी शादी का ऐलान कर सकते हैं. करिश्मा पिछले 5 सालों से संदीप को डेट कर रही हैं. वे एक फार्मा कंपनी के सीईओ हैं. मुंबई की एक पार्टी में संदीप और करिश्मा की मुलाकात हुई थी.
MUST READ: KAJOL के साथ क्यों काम नहीं करना चाहते AJAY DEVGN
कहते हैं करिश्मा और संदीप की दोस्ती मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा ने करवाई थी. कपूर खानदान ने भी करिश्मा की पसंद को हरी झंडी दिखा दी है. संदीप और करिश्मा बतौर कपल बॉलीवुड की हर पार्टी में बुलाए जाते हैं. करिश्मा के पिता रंधीर कपूर ने कहा है कि यदि करिश्मा दूसरी शादी करती हैं तो उनका आशीर्वाद उनके साथ है.
करिश्मा और उनके पूर्व पति संजय कपूर का एक साल पहले ही तलाक हो चुका है. संजय ने करिश्मा से डिवोर्स के बाद मॉडल प्रिया सचदेव से तीसरी शादी कर ली है.
जानिए और किन एक्ट्रेस ने की Second Marriage
नीलम
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम ने भी दो शादियां की है. वैसे तो खबरें ये भी आई थीं कि एक इंटरव्यू में गोविंदा ने भी इस बात को कबूला कि उन्होंने एक मंदिर में नीलम के साथ चोरी छिपे शादी रचाई थी. गोविंदा ने बताया था कि उन्होंने ये बात सब से छिपा के रखी.
कहते हैं नीलम एक सफल एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और उन्होंने बाकी कई एक्टर्स के साथ कई फिल्में साइन कीं जो कि गोविंदा को नागवार गुजरा था. इसके बाद दोनों में दूरियां बढ़ने लगीं और उनके रिश्ते ने आखिरकार दम तोड़ दिया.
बाद के दिनों में नीलम का नाम बॉबी देओल से भी जुड़ा लेकिन धर्मेन्द्र नहीं चाहते थे कि बॉबी किसी हीरोन से शादी करें, लिहाजा नीलम और बॉ़बी की लव स्टोरी अधूरी रह गई. नीलम ने यूके के एक बिजनेसमैन के बेटे ऋषि सेथिया से शादी की लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली.
अमेरिका में बस चुकी नीलम इंडिया वापस आईं और उन्होंने टीवी एक्टर समीर सोनी से शादी की. दोनों ने एक बेटी को गोद लिया है जिसका नाम आहना है.
MUST READ: विराट कोहली ने अनुष्का से कब कहा मैं हमेशा तुम्हारी CARE करुंगा?
किरण खेर
किरण खेर ने अपनी खेर के साथ दूसरी शादी की थी. दोनों की मुलाकात पहली बार चंडीगढ़ में हुई थी. दोनों वहां थिएटर का हिस्सा हुआ करते थे. बताया जाता है कि उस दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती तो थी लेकिन उनके दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार जैसा कोई अहसास नहीं था.
दोनों के दिल में प्यार का अहसास तब जागा तब किरण की शादी हो गई. 1980 मे किरण फिल्मों में काम पाने की तलाश में मुंबई आ गईं. जहां उन्हें गौतम बेदी नाम के एक बिजनेसमैन से प्यार हो गया था. दोनों ने शादी कर ली और उनका एक बेटा हुआ सिकंदर.
बताया जाता है कि शादी के बाद किरण को अनुपम खेर से प्यार हो गया और तब दोनों ने एक होने का फैसला किया. जिसके बाद किरण ने अपने पति को तलाक और अनुपम खेर ने अपनी पत्नी को तलाक दिया. दोनों ने 1985 में शादी कर ली.
MUSt READ: वो 5 BOLLYWOOD ACTRESSES जिसने ALCOHOL में डूबो दी अपनी जिंदगी
बिंदिया गोस्वामी
बिंदिया ने अभिनेता विनोद मेहरा से शादी की, लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी और शादी के चार साल बाद ही उन्होंने तलाक ले लिया.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इसके बाद 1985 में बिंदिया ने अपना एक्टिंग करियर छोड़ डायरेक्टर जेपी दत्ता से शादी कर ली. दोनों की दो बेटियां निधि और सिद्दी हैं.
नीलिमा अजीम
शाहिद कपूर की मां यानी नीलिमा अजीम ने साल 1975 में पंकज कपूर से शादी की. दोनों का एक बेटा हुआ जिसका नाम शाहिद कपूर रखा. 1984 में दोनों का तलाक हो गया. 1990 में नीलिमा ने अभिनेता राजेश खट्टर से शादी की.
दोनों का एक बेटा हुआ जिसका नाम ईशान रखा, लेकिन नीलिमा की यह शादी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई और 2001 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद नीलिमा ने 2004 में रजा अली खान से शादी की और 2009 में दोनों का तलाक हो गया.
योगिता बाली
मशहूर अभिनेत्री योगिता बाली ने सबसे पहले किशोर कुमार से शादी की. वे किशोर की तीसरी पत्नी थीं लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 2 साल में ही दोनों का तलाक हो गया.
किशोर कुमार से तलाक होने के बाद साल 1979 में योगिता बाली ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली. योगिता और मिथुन के चार बच्चे हैं.
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को subscribe करें