#MeToo CAMPAIGN को मिला बॉलीवुड अभिनेत्रियों का समर्थन

520
Share on Facebook
Tweet on Twitter
#Metoo campaign
kalki koechlin

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एलिसा मिलानो का #MeToo campaign जिसमें महिलाएं अपने साथ हुए यौन शोषण के अनुभव शेयर कर रही हैं, इसे दुनिया भर में जोरदार समर्थन मिल रहा है. एलिसा ने Tweet करके इस अभियान की शुरुआत की और इसके बाद दुनियाभर की महिलाएं #MeToo हैशटैग के साथ अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में बता रही हैं. कॉमेडियन मल्लिका दुआ समेत कई महिलाओं के अपने अनुभव शेयर करने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी इस पर खुल कर बोलना शुरु किया है. कल्कि कोचलिन राधिका आप्टे, स्वरा भास्कर और कोंकणा सेन ने इस campaign को अपना समर्थन किया है.




 

कल्कि ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा है-जब मैं इस इंडस्ट्री में नई आई थी तो एक प्रॉड्यूसर ने मुझे डिनर पर चलने को कहा जिससे हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझ सकें. मैंने मना कर दिया लेकिन इसके बाद वह फिल्म नहीं बनी. उनका कहना है कि यह कैंपेन ऐसा है जहां महिलाओं को वह प्लेटफॉर्म मिल है जिससे वह सामने आ रही हैं और अपनी बात कह रही हैं.

MUST READ: MALLIKA DUA-#MeToo-मेरी मां कार चला रही थी और उसका हाथ मेरी SKIRT में था




 

वहीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर का भी कहना है कि महिलाओं के साथ यौन शोषण की घटनाएं दुनियाभर में होती है, लेकिन अक्सर महिलाएं चुप रह जाती हैं. हमें चुप रहना बंद कर देना चाहिए. वहीं राधिका आप्टे ने भी कहा कि वे बेशक सोशल मीडिया पर नहीं है लेकिन इस कैंपेन को पूरी तरह अपना समर्थन देती हैं. उनका मानना है कि यह अच्छा है कि महिलाएं इस पर बोलने के लिए आगे आ रही हैं.




(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

वहीं अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने कहा कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी. उन्हें साफ तौर पर ‘ना’ बोलना होगा. जब साफ तौर पर ना बोलेंगे तो मर्दों को समझ में आता है यह नहीं चलने वाला है. वे कहती हैं कि खूब मेहनत करो, करियर में शॉर्टकट अपनाकर आगे बढ़ने से मुश्किलें आती हैं.

 

महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करेंट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को  subscribe करें

 

Facebook Comments