बिकनी पहने सोनम का वीडियो स्वरा ने किया शेयर, सोनम कपूर हो गईं BODY SHAMING का शिकार

1130
Share on Facebook
Tweet on Twitter
Sonam Kapoor

फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ‘Body Shaming’ का शिकार हो गई हैं. सोनम इन दिनों ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग के लिए फुकेट में है और उनके साथ इस फिल्म में काम कर रही स्वरा भास्कर ने बिकनी पहने उनका एक वीडियो क्या जारी किया सोनम कपूर अपनी फिगर को लेकर ट्रोल हो गई और उन पर भद्दे कमेंट्स किए हैं. लोगों ने कहा कि उनका शरीर बिकनी में फ्लैट दिख रहा है.




 

MUST READ: ये क्या BOOKS पर बैठ गईं ट्विंक्वल खन्ना, लोगों ने समझा BOOKS पर रखे पैर

 

‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग के लिए करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर फुकेट में हैं. स्वरा भास्कर ने सोनम कपूर की ब्‍लैक बिकिनी पहने एक वीडियो दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस वीडियो में ब्लैक बिकनी पहने सोनम कपूर  हाथ हिलाते हुए आराम फरमा रही हैं. ऊपर आसमान में बहुत खूबसूरत नजारा दिख रहा है. 




 

 

When u are dog tired after a looooooong flight.. actually two.. but still gotta chill out with your #Veere At @amanpuri #Phuket with @sonamkapoor @rheakapoor @shikhatalsania #VeereJustWannaChill missing #kareenakapoorkhan #VeereInThailand also yeah.. upside down video whatever!!! 😒

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) on

स्‍वरा ने वीडियो कैप्‍शन में लिखा है वह सभी लंबी फ्लाइट के बाद वहां पहुंचे हैं और सभी आराम कर रहे हैं. वीडियो में सोनम की बहन और फिल्‍म की प्रोड्यूसर रिया कपूर भी दिख रही हैं.

MUST READ: TROLL करने वालों को  PRIYANKA CHOPRA ने कैसे चुप करा दिया?




 

कई लोगों ने सोनम कपूर को उनके शरीर के आकार के लिए ट्रोल कर दिया और बहुत अश्लील कमेंट्स किए हैं. वीडियो को अब तक 4 लाख 28 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

बॉलीवुड की एक्ट्रेस और सेलेब्रेटिज का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना आम बात है. कभी प्रियंका चोपड़ा तो कभी दीपिका पादुकोण तो कभी फातिमा सना शेख सभी कभी-कभी न इसका शिकार हुई हैं. 

 

महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करेंट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को  subscribe करें

Facebook Comments