सोशल मीडिया पर कौन कब नफरत बरसाने लगे और कौन मज़ाक उड़ाने लगे कहा नहीं जा सकता. आमतौर पर किसी की कोई बात, फोटो या वीडियो पसंद नहीं आए तो Troll करने का चलन भी बढ़ रहा है. इस बार Anushka Sharma का सोशल मीडिया पर मज़ाक उड़ाया जा रहा है.
Anushka Sharma का मज़ाक बन रहा है क्रिकेटर शिखर धवन के बेटे जोरावर को गोद में सुलाने को लेकर. दरअसल दिल्ली में 21 दिसंबर को विराट-कोहली और अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन में अनुष्का ने शिखर धवन के बेटे को गोद में लिया था.
RELATED TO THIS: आखिर रब ने बना दी जोड़ी- एक दूसरे के हुए VIRAT-ANUSHKA, इटली में की शादी
यह फोटो शिखर की पत्नी आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर डाला था. फोटो में दिख रहा है कि उनका शिखर और आयशा का बेटा जोरावर अनुष्का शर्मा की गोद में सो रहा है. यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
❤️❤️❤️
लोग अलग-अलग तरीके से इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों को यह फोटो पसंद आया है लेकिन ज्यादतर यूजर्स ने जोरावर को गोद में लेने पर उनका मज़ाक बनाया है.
इंस्टाग्राम पोस्ट पर महेंद्र वरिया नाम के यूजर ने लिखा कि अनुष्का इंतजार करिए… आपको भी मिलेगा डोंट वरी, बी हैप्पी. वहीं एक यूजर ने लिखा है-विकास आ गया. हालांकि कई लोगों ने फोटो को बहुत पसंद किया है.
RELATED TO THIS: विराट कोहली ने अनुष्का से कब कहा मैं हमेशा तुम्हारी CARE करुंगा?
विराट-कोहली और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली में शादी रचाई है. 21 दिसंबर को इस जोड़ी ने दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी. अगला रिसेप्शन मुंबई में 26 दिसंबर को दिया जा रहा है.
Sitaare aaj aasmaan se Zameen par utar aaye.Wah kya baat hain😜😜😉😉🤣🤣👍🏼👍🏼
जिसमें टीम इंडिया के सभी सदस्य से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होने वाले हैं. सेंट रेगिस होटल में पार्टी का आयोजन किया गया है. यह एक ग्रैंड होटल है.
विराट और अनुष्का के बीच वैसे तो दोस्ती तो चार साल से थी लेकिन 2014 में यह प्यार तब परवान चढ़ा जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर गई और अनुष्का शर्मा भी वहां पहुंची. दोनों की दोस्ती 2013 में एक शैंपू के विज्ञापन के दौरान हुई थी.
Read this also:
KAREENA KAPOOR को क्यों लगता है अपनी ननद सोहा अली खान से डर?
बोल्ड मलाइका अरोड़ा को क्यों और किससे मिली तन ढंकने की ADVICE?
43 साल की उम्र में करिश्मा करने जा रही हैं SECOND MARRIAGE, बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने की है दूसरी शादी
प्यार में AGE की परवाह किसे होती है, इन बॉलीवुड अभिनेत्री ने की अपने से कम उम्र के लड़के से शादी
MARRIAGE से HONEYMOON तक टिपटॉप तैयारी के 10 TIPS
WEDDING में कौन से वे 5 GIFT नहीं पसंद आते दूल्हा-दुल्हन को
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को subscribe करें