प्यार में AGE की परवाह किसे होती है, इन बॉलीवुड अभिनेत्री ने की अपने से कम उम्र के लड़के से शादी

1143
Share on Facebook
Tweet on Twitter
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी अपनी गर्लफ्रेंड व हॉलीवुड अभिनेत्री मेगन मार्केल के साथ जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. मार्केल हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री होने के साथ-साथ तलाकशुदा भी हैं. दोनों की उम्र में भी तीन साल का फासला है. प्रिंस जहां 33 साल के वहीं मेगन मार्केल 36 साल की हैं. दोनों के बीच Age Gap है लेकिन दोनों प्यार में है तो Age का क्या मतलब रह जाता है?
बॉलीवुड में भी ऐसी कई खूबसूरत हसीनाएं है जिन्होंने प्यार के मामले में हमेशा दिल की सुनी दिमाग की नहीं और कई रूल्स ब्रेक किए. कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जिन्होंने खुद से उम्र से छोटे शख्स से नाता जोड़ा. सच है प्यार में Age नहीं देखा जाता.
1-ऐश्वर्या राय बच्चन:

एक्स मिस वर्ल्ड और कभी बॉलीवुड की हीरोइन नंबर वन रही ऐश्वर्या राय ने भी प्यार में उम्र की सीमा को नहीं माना और खुद से छोटे अभिषेक बच्चन से रचाई शादी. ऐश्वर्या अभिषेक से तीन साल बड़ी हैं लेकिन उम्र का फासला ना तो मुहब्बत में बनी दीवार और ना ही शादी में. बॉलीवुड का ये हैपिली मैरिड कपल 10 सालों से साथ है और बहुत खुश भी. इनकी बेटी आराध्या अब इनके बीच के बंधन को और मजबूत कर रही है.

MUST READ: 43 साल की उम्र में करिश्मा करने जा रही हैं SECOND MARRIAGE, बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने की है दूसरी शादी

2-प्रिटी जिंटा:

प्रिटी जिंटा ने साल 2016 में अमेरिकी निवासी जेन गुडइनफ से शादी कर ली. प्रीति और जेन की उम्र में दस साल का अंतर है. प्रिटी के पति उनसे दस साल छोटे हैं .प्रिटी और जेन की मुलाकात अमेरिका में हुई थी. दोनों मिले और बाते आगे बढ़ी और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. प्रिटी के पति जेन फाइनेंशियल एनालिस्ट काम करते हैं. प्रीति अब शादी के बाद अमेरिका में ही रह रही है.

3-शिल्पा शेट्टी: 

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बॉलीवुड के हैपिली मैरिड कपल में से है और एक प्यारे से बच्चे के प्राउड पेरेन्ट्स भी. शिल्पा राज कुंद्रा से 3 साल बड़ी है. राज कुंद्रा से शिल्पा की मुलाकात लंदन में हुई थी. बिग ब्रदर शो की विनर शिल्पा लंदन में सेलिब्रिटी बन गई थी और एक बिजनेस मीट के दौरान राज कुंद्रा से हुई थी उनकी मुलाकात.
शिल्पा के पति राज कुंद्रा पहले से शादी शुदा थे. उनकी एक बेटी भी है लेकिन खुद से तीन साल बड़ी शिल्पा से मिलने के बाद राज कुंद्रा अपना दिल हार बैठे और उन्होंने शिल्पा को कर दिया प्रपोज. शिल्पा और राज 2009 में शादी रचा ली.

4-बिपाशा बसु :

37 साल की बिपाशा बसु ने दो साल के लिविंग रिलेशनशिप के बाद अपने से तीन साल छोटे करण सिंह ग्रोवर से अप्रैल 2016 में शादी की. दोनों की मुलाकात़ 2014 में फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी. धीरे धीरे दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई हुई. बिपाशा और करण की शादी को एक साल हो चुके है् और दोनों साथ में बहुत खुश हैं.

MUST READ: विराट कोहली ने अनुष्का से कब कहा मैं हमेशा तुम्हारी CARE करुंगा?

 

5-अमृता सिंह:
1991 में अमृता सिंह ने खुद से 12 साल छोट सैफ अली खान से जब शादी रचाई तो सैफ के घर पदौदी हाऊस में ही नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड में खलबली मच गई थी. इस शादी के सैफ के मम्मी पापा बहुत नाराज थे. वो अमृता को बहू मानने को तैयार नहीं थे लेकिन आगे चलकर वो भी मान गए. सैफ और अमृता करीब 12 सालों तक साथ रहे और दो बच्चों के पेरेट्स बने. साल 2003 में इस कपल का डिवोर्स हो गया और इसकी वजह अमृता का सैफ से 12 साल बड़ी होना माना गया.

6-जरीना बहाव:

70s और 80s में जरीना बहाव ब़ॉलीवुड में एक जानी मानी हीरोइन थी, जरीना ने चितचोर और घरौंदा जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्म ‘कलंक का टीका’ की शूटिंग के दौरान जरीना की मुलाकात न्यू कमर आदित्य पंचोली से हुई. हैंडसम आदित्य पंचोली जरीना को पहली ही नजर में पसंद आ गए. वे जरीना से उम्र में 6 साल छोटे थे लेकिन दोनों ने उम्र के फासले को दरकिनार कर 1986 में शादी रचा ली.

महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करेंट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को  subscribe करें

Facebook Comments