Share on Facebook
Tweet on Twitter
Delhi University
Delhi University

Delhi university में एडमिशन की प्रक्रिया 22 मई से शुरु हो गई है. ग्रेजुएशन के लिए 22 मई से एमफिल के लिए 31 मई से प्रक्रिया शुरु होगी. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन होगा. हर कट ऑफ के बाद एडमिशन लेने के लिए छात्रों को तीन दिन का मौका मिलेगा.

admission in Delhi University
admission in Delhi University

जानिए इस एडमिशन प्रक्रिया की खास बातें..

1-एडमिशन के लिए सेल्फ अटेस्टेड सर्टिफिकेट, फोटो और सिग्नेचर की कॉपी भी ऑनलाइन अपलोड करना होगा.

2- delhi university की वेबसाइट www.du.ac.in से कॉलेज का एप्लीकेशन फॉर्म निकाले.

3-अपनी पसंद का सब्जेक्ट और कॉलेज सेलेक्ट करें.

4-अगर आप किसी कोटे से आवेदन करना चाहते हैं तो उसे चुनें

5-अपना ईमेल और मोबाइल नंबर सही से भरें.

6-ऐसा करने से आप delhi university के एडमिशन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो जाएंगे.

7-आवेदन शुल्क भरना होगा.

8-फॉर्म के साथ सारे ओरिजनल डॉक्यूमेंट ले कर कॉलेज जाएं.

9-कॉलेज से एडमिशन स्लीप लें.

10-कट ऑफ आने पर एडमिशन के लिए आप को तीन दिन का समय मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here