Colours घर को एक नया रुप दे देते हैं. घरों में Bright Colours का इस्तेमाल किसी भी घर को Stylish-Designer Look दे सकता है. साथ ही इन रंगों का हमारे जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव देखा गया है.
Bright Colours से घर की दीवारों से लेकर और कुशन-कवर तक रंग जाए तो ताजगी का एहसास मिलता है. इसलिए इस बार Bright Colours को अपने घर में आजमा कर देखें.
आइए जानते है कि किस तरह Bright Colours से घर को सजाएं और उसका क्या प्रभाव है?
आत्मविश्वास बढ़ाएं लाल रंग से

Red Colour उत्तेजक रंग माना जाता है. साथ ही यह आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है. लाल के विभिन्न शेड्स, जैसे मैरून, रेड रस्ट आदि का इस्तेमाल कुशन कवर, पिक्चर फ्रेम आदि में किया जा सकता है.
READ THIS: UNDERGARMENTS धोते समय कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये गलतियां?
गुलाबी रंग को लेवेंडर या पेस्टल शेड्स के साथ मैच करे. यह घर को बेहद खूबसूरत लुक भी देता है. लाल रंग किचन के लिए और घर के दक्षिण पूर्वी कोने के लिए भी अच्छा माना जाता है.
चमको पीले रंग के संग
घर में प्राकृतिक रोशनी कम है या कमरे में खिड़की नहीं है, तो Yellow Colour कमरे की चमक बढ़ाता है. यही नहीं ख़ुशी का एहसास भी कराता है. पीला रंग घर के उत्तर पूर्वी या उत्तर-पश्चमी कोने के लिए अच्छा माना जाता है. इन रंगों का इस्तेमाल हाॅल में भी कर सकते हैं.
सकारात्मकता लाए नारंगी रंग
Orange Colour के शेड्स जीवन में खुशी लाते हैं. आशा लाते हैं, साथ ही सकारात्मकता का एहसास भी कराते हैं. बन्ट्र ऑरेंज और Tangerine Orange बहुत खूबसूरत शेड्स हैं. छोटी जगह में इस्तेमाल से यह आपके घर को आकर्षक बना सकते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए किचन और घर का दक्षिण पूर्वी कोना सबसे अच्छा होता है.
नीले रंग से दे शांति का एहसास
डवग्रे और वेज वुड ब्लू शेड्स सदाबहार रहते हैं और हर तरह की साज सज्जा के साथ अच्छे भी लगते हैं .शांतिपूर्ण एहसास के लिए भूरे रंग का इस्तेमाल करें.
SEE THIS: हास्य YOG करें और तनाव को दूर भगाएं सुंदर त्वचा पाएं
वही नीला, काला, सफेद रंग, इंटीरियर को आकर्षक बनाता है. इसका इस्तेमाल पश्चिम दिशा में करना चाहिए.
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को subscribe करें