MONDAY को क्यों होना चाहिए खास MAKEUP

5343
Share on Facebook
Tweet on Twitter
office make up
office make up

शनिवार और रविवार की मस्ती के बाद जब सोमवार को ऑफिस जाना पड़ता है तो चाह कर भी चेहरे पर वो ताजगी नहीं दिखती जो शुक्रवार को आमतौर पर हर महिला के चेहरे पर छाई रहती है. लेकिन ऑफिस तो जाना ही है और प्रेजेंटेबल भी दिखना है. इसलिए सोमवार को मेकअप खास होना चाहिए ताकि Monday Blues  चेहरे पर न दिखें.

Beauty Expert  रेणु माहेश्वरी के बताए कुछ ऐसे टिप्स हैं जिसे आज़मा कर आप सोमवार को भी खास दिख सकती हैं..




शनिवार-रविवार की देर रात तक जाग कर अक्सर चेहरे खासकर आंखों के आसपास काले घेरे दिखने लगते हैं. इसे सुधारने के लिए चेहरे पर 5 मिनट के लिए बर्फ से मसाज जरूर करें. यह त्वचा पर से थकावट के निशान मिटा देते हैं.

चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने से पहले उसमें थोड़ी सी एसपीएफ 15 युक्त Sunscreen लोशन मिलकर लगाएं. इसमें थोड़ा सा फाउंडेशन में भी मिला दें. चेहरे पर चमक आ जाएगी.




थकावट से चेहरे पर छुपे हुए दाग भी उभर आते हैं. इन्हें छुपाने के लिए Dark Area पर थोड़ा सा कंसीलर लगाएं.

MUST READ:क्या किचन में छुपे हैं BEAUTY SECRETS?

कंसीलर चेहरे पर पूरा दिन रहे इसके लिए आप कॉम्पैक्ट पाउडर जरूर लगाएं.

आंखों की थकावट छुपाने के लिए पीच शिमरी कलर का Eye shadow  लगाएं यह आंखों को ब्राइट लुक देता है.




कोशिश करें कि काजल कि जगह केवल Mascara  लगाएं. काजल आंखों को ब्लैक लुक देता है. मस्करा ब्लैक लगाने कि जगह ब्राउन लगाएं.

सेमी मेट ब्लश जैसे रोजी पिंक या पीच कलर का इस्तेमाल करें यह गालों में उभार लाता है.

MUST READ: RAINY SEASON में कैसे करें बाल और त्वचा की देखभाल?

Lipstick की जगह होंठों को शाइनी लुक दें और इसके लिए लीप बाम बेस्ट विकल्प है.

आखिर में मेकअप फिक्सर जरूर लगाए ताकि आप पूरे दिन Fresh दिख सकें.

Facebook Comments