GlOWING SKIN पाने के बेहद आसान 12 टिप्स

69325
Share on Facebook
Tweet on Twitter
herbal_beauty_tips
herbal_beauty_tips

रुपाली दीवान:

स्किन एंड हेयर एक्सपर्ट:

सुंदर तो हर कोई दिखना चाहता है, मगर सुंदरता इतनी आसानी से हासिल नहीं होती है. सुंदरता का ऐसा कोई शॉर्टकर्ट नहीं है जो बाजार से कोई कॉस्मेटिक खरीद कर चेहरे पर लगाया और मिनटों में Glowing Skin मिल गया. इसके लिए त्वचा की नियमित देखभाल की जरुरत होती है.

बाजार में बिकने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट से कहीं बेहतर होता है हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट. Glowing Skin पाने के लिए प्रकृति में मौजूद जड़ी-बूटी, फल-फूल और औषधियों का सहारा लेना ही अच्छा है. आइए जानते हैं कुछ Herbal Beauty Tips के बारे में, जिन्हें आजमाने से आपके चेहरे पर कुदरती निखार आएगा. खास बात यह है कि ये सब आपको किचन में ही मिल जाएगा.

MUST READ: KITCHEN में चेहरा चमकाने के 10 BEAUTY TIPS

 
  1. दूध और नींबू

कच्चे दूध में थोड़ा नींबू का रस और नमक मिला कर घोल बनाएं. इस लेप को चेहरे पर लगाएं. इसे लगाने से त्वचा के छिद्र खुलते हैं और चेहरे की गंदगी साफ होती है.




  1. खीरे का जूस, गुलाब जल और ग्लिसरीन

तेज धूप और सूर्य की पराबैंगनी किरण से त्वचा को जो नुकसान पहुंचता है उस पर खीरे का जूस, गुलाब जल और ग्लिसरीन का लेप काफी असरदार होता है. इस लेप को चेहरे पर 15 मिनट तक रहने दें. 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें. चेहरा तरोताजा दिखाई देगा.

  1. हल्दी, चंदन और दूध

चंदन के पाउडर में थोड़ा हल्दी मिला लें. इस मिश्रण को दूध में घोल लें. लेप तैयार होने के बाद इसे चेहरे पर लगा लें. 5 मिनट के बाद चेहरा धो लें. चेहरे चमकने लगेगा.

  1. शहद

किसी क्रीम में थोड़ी मात्रा में शहद मिला लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं. चेहरे की त्वचा में नमी आएगी और वो त्वचा मुलायम होने के साथ-साथ और दमकती नजर आएगी.

  1. अंगूर

अंगूर त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. अंगूर से सीधे आप अपने चेहरे का स्क्रब भी कर सकते हैं या फिर अंगूर का जूस निकाल कर भी चेहरे पर लगा सकती हैं. यह त्वचा को मुलायम और चमकीला बनाएगा.




  1. टमाटर

ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए टमाटर का जूस स्किन पर लगाएं. काफी फायदा पहुंचेगा. टमाटर में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व होता है जो त्वचा में एजिंग के निशान नहीं आने देता है.

  1. दालचीनी पाउडर और शहद

शहद में थोड़ा दालचीनी पाउडर मिला कर लेप बना लें. रात में सोते समय इसे चेहरे पर लगा लें. सुबह उठने के बाद चेहरा धो लें. चेहरे पर निकले मुंहासे को खत्म करने के लिए यह काफी कारगर है.

 

MUST READ: क्या किचन में छुपे हैं BEAUTY SECRETS?

 
  1. नींबू और बादाम का तेल

बादाम के तेल में नींबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाने से मुंहासे, झाइयां और आंखों के नीचे के काले दाग खत्म होते हैं. एक बार इस्तेमाल करके देखें.




(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 

एलोवेरा जूस

स्किन पिगमेंटेशन कम करने के लिए चेहरे पर एलोवेरा का जूस लगाएं. यह त्वचा में नमी भी बनाए रखता है.

  1. ग्लिसरीन और घी

त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए चेहरे पर ग्लिसरीन और घी का लेप लगाएं. यह त्वचा को मुलायम भी बनाता है.

11.मुल्तानी मिट्टी, गुलाब और तुलसी के पत्ते का पाउडर

ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी, गुलाब और नीम के पत्ते के पाउडर को पानी में मिला कर लेप बना लें. इस लेप को चेहरे पर लगा कर थोड़ी देर बाद सूखने पर धो लें.

  1. अखरोट और योगर्ट

योगर्ट और अखरोट को मिला कर पेस्ट बना लें. ड्राय स्किन पर यह पेस्ट काफी असर करता है. इसे लगाने से शुष्क त्वचा में चमक आती है.

महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करेंट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को  subscribe करें

Facebook Comments