NAIL POLISH जल्दी सूखाना हो तो अपनाएं ये 5 TIPS

2689
Share on Facebook
Tweet on Twitter
Nail Polish

जल्दबाजी में यदि कहीं जाने का प्रोग्राम बनता है तो कई बार आप चाह कर भी मैचिंग Nail polish नहीं लगा पाते हैं,क्योकि नेल पॉलिश सूखने में लम्बा वक्त लगता है . यदि आपके पास तैयार होने के लिए पर्याप्त समय नहीं है तो खूबसूरती के साथ लगाया गया नेल पॉलिश बिगड़ना लगभग तय रहता है .




MUST READ : MAKEUP के साथ NATURAL BEAUTY पाने के 10 टिप्स

कई बार हम बड़े मन से नेल पॉलिश लगाते हैं और बीच में ही कोई और काम आ पड़ता है लेकिन नेल पॉलिश के जल्दी न सूखने की वजह से या तो हम काम टाल देते हैं या फिर नेल पॉलिश खराब करने का खतरा मोल लेते हैं .




हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं जिसे अपना कर आप लगा हुआ नेल पॉलिश खराब हो जाने के दर्द से बच सकते हैं .

1.यदि जल्दी में तैयार होना हो तो नेल पॉलिश की पतली परत से ही काम चलाएं . दूसरी पड़त 2-3 मिनट बाद लगाएं इससे लगाने में भले ही वक्त ज्यादा लगे पर सुखने में समय नहीं लगेगा .

MUST READ : क्या ‘BEAUTY WITH HAIR’ में आपको यकीन है?

2.किसी भी कलर के नेल पॉलिश के उपर ट्रांसपेरेंट वाला नेल पॉलिश लगाएं ये जल्दी सूखते हैं और आपका कलर बरकरार रहता है .इससे नेल पॉलिश ज्यादा दिन तक टिकता भी है .




3.नेल पॉलिश लगाने के तुरत बाद यदि आप बर्फ वाले पानी में नेल को डूबो देंगे तो आपका नेल पॉलिश सूख जाएगा .इसी तरह आप अपना हाथ फ्रिजर में भी डाल कर रख सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि इससे फ्रिज में नेल पॉलिश का गंध फैलने का खतरा भी रहता है .

4.हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से भी आप नेल पॉलिश सुखा सकते हैं .हेयर ड्रायर को ठंडी हवा पर सेट कर नाखुन के उपर चलाएं.एयर डस्टर का इस्तेमाल भी नेल पॉलिश सूखाने में किया जा सकता है .

5.एक कटोरी में 5-7 ड्रॉप सनफ्लावर का तेल लें और उसमें थोड़ी देर नेल्स रखने के बाद पानी से निकाल लें नेल पॉलिश सेट हो जाएगा.

महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… 

Facebook Comments