Share on Facebook
Tweet on Twitter

क्या आप सोते समय भी कुछ एक्सक्लूसिव और डिजाइनर पहन कर सोना चाहती हैं वह भी अपने हाथों से डिजाइन किया हुआ, तो आपके लिए ‘सेंटीना ड्रीमवीयर’ बेस्ट जगह है.

भारत के पहले नाइटवीयर स्टूडियो ‘सेंटीना ड्रीमवीयर’ गोड़ेगांव में खुल गया है. उद्योगपति रुपेश सतरा के इस स्टूडियो का नौ अप्रैल को फैशन डिजाइनर और पॉलिटीशियन साइना एनसी ने उद्घाटन किया. इस नाइटवीयर स्टूडियो के खुलने से मुंबईवालों को डिजाइनर नाइट क्लॉथ पहनने का मौका मिलेगा.

सेंटीना ‘मेड टू वीयर ड्रीमवीयर’ कांसेप्ट को आगे बढ़ा रहा है. रुपेश सतरा का मानना है कि जब भी महिलाओं के परफेक्ट साइज के नाइटवीयर की बात की जाती है भारतीय बाजार में इसकी कमी दिखती थी. आजकल मार्केट में या ऑनलाइन जो भी मौजूद है वे सामान्य डिजाइन के हैं और किसी खास बॉडी को ध्यान में रखकर नहीं बनाए जाते इसलिए कहीं न कहीं महिलाओं को साइज या डिजाइन में कांप्रोमाइज करना पड़ता है.

वे कहते हैं नाइटवीयर को लेकर महिलाओं की जरुरत को समझने के लिए उन्होंने कई रिटेलर, मॉल और उन दुकानों का जायजा लिया जहां नाइटवीयर बिकते हैं.  इसलिए सेंटीना स्टूडियो खोलने का विचार उनके मन में आया. वे कहते हैं कि जब सेंटीना खोलने के बारे में सोच  रहा था तो मैं चाहता था कि मैं क्स्टमर को ऐसे डिजाइन दूं जिसका कहीं कोई मुकाबला नहीं हो.

सेंटीना स्टूडियो की खासियत यह है कि यहां की टीम वैसे डिजाइन तैयार करके देती है जैसा कस्टमर चाहते हैं. सतरा का दावा है कि वे कस्टमर को अपना डिजाइनर खुद बनने का मौका देते हैं. यदि किसी कस्टमर को ऐसा नाइटवीयर चाहिए जो उन्होंने किसी फोटो या फिल्म में या किसी इंटरनेशनल ब्रांड का कोई ऐसा नाइटवीयर देखा हो जो वे अपने लिए चाहते हों तो सेंटीना स्टूडियो में उनकी यह मुराद भी पूरी हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here