Doctor’s Day, हर साल 1 जुलाई को , Doctors की उपलब्धियों और चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम हासिल करने वाले Doctors के सम्मान के लिए किया जाता है।
विश्वास की डोर : वर्तमान में Doctor का पेशा ऐसा है, जिस पर लोग विश्वास करते हैं। इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी Doctor पर है। Doctor’s day स्वयं Doctor के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि यह उन्हें अपने चिकित्सकीय प्रैक्टिस को पुनर्जीवित करने का अवसर देता है।
MUST READ: मानो लय और गति साथ ले कर पैदा हुई थीं MRINALINI SARABHAI, गूगल ने DOODLE बनाकर किया याद
सारे Doctor अपने चिकित्सकीय जीवन की शुरुआत नैतिकता और जरूरतमंदों की मदद का जज्बा लिये करते हैं। डॉक्टर्स डे के दिन Doctor को यह मौका मिलता है कि वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझें। पैसा कमाने को पेशा न बनाकर मानवीय सेवा का पेशा बनाएँ ।
दूसरी तरफ हमें भी Doctor से अपनी पूरी समस्या खुलकर बतानी चाहिए ।
1. कभी भी सीने में दर्द हो तो उसे छिपाएं नहीं ,बल्कि तुरंत योग्य Doctor से मिले।
2. किसी योग्य Doctor को अपना फैमिली डॉक्टर बनाकर रखे , Doctor राय आप के हित में देंगे। और जरूरत पड़ने पर किसी अन्य योग्य Doctor के पास ही रेफर करेगे।
3. ह्रदय रोगी अपने पास एक ECG और अपनी बीमारी का संक्षिप्त ब्यौरा एक कागज पर लिख कर जेब में रखें। ये इमरजेंसी में बहुत उपयोगी हो सकता है। योग्य Doctor से मिले।
4. अपनी कमर का नाप देख कर अपना खाना और व्यायाम निर्धारित करे और कमर का नाप सही रखें।
5. जीवन शैली में परिवर्तन करके ह्रदय रोग को काबू में रखें । Doctor से मिले।
MUST READ: DR. ANANDI GOPAL JOSHI के पति की एक जिद ने कैसे बदल दी उनकी जिंदगी?
6. इंडोमेडिटेरियन डाइट बचाव का सटीक तरीका है। Doctor से मिले।
7. लहसुन प्याज का भरपूर इस्तेमाल करें।
8. सूक्षम मात्रा ( Doctor के बताये अनुसार ही )में शराब इस्तेमाल इस बीमारी से बचाव में अच्छा रहता है य़ाद रखे एक बूँद भी ज्यादा पीना जानलेवा होता है।
9. बी पी की ,शुगर की ,एस्पिरिन व स्टैटिन्स दवाये जीवन दायनी हैं। Doctor से मिले।
10. जीवन पद्धति में परिवर्तन दो चरण में होता है–शारीरक व्यायाम एवं खानपान में परिवर्तन।
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को subscribe करें