आज12th का RESULT आने वाला है-अपने बच्चे से कभी न कहें ये ’10’ बातें

784
Share on Facebook
Tweet on Twitter
Result
10 sentences you should never say to your child after 12th result

संयोगिता कंठ:

सीबीएसई बोर्ड के 12th की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. कल यानी 26 मई को सीबीएसई 12वीं कक्षा का Result घोषित हो जाएगा. जल्दी ही 10th Result आने की बात सुनते ही बच्चे से लेकर पेरेंटस तक तनाव में आ जाते हैं. रिजल्ट यदि उम्मीद के मुताबिक न हो तो बच्चे कई बार डिप्रेशन में आकर गलत कदम उठा लेते हैं.




इसलिए पेरेंटस के लिए जरुरी है कि बच्चे का रिजल्ट देखने के बाद उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं आने पर अपना आवेश नहीं खोएं. धैर्य बनाएं रखें और बच्चे के तनाव को भी कम करने की कोशिश करें.

क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट प्रतिष्ठा त्रिवेदी मानती के मुताबिक रिजल्ट को लेकर बच्चे खुद ही बहुत दबाव में होते हैं, उन्हें Anxiety हो सकती है, ऐसे में पेरेंटेस की किसी भी तरह की नकारात्मक टिप्पणी उन्हें अंदर से तोड़ सकती है.

इसलिए बच्चों का रिजल्ट जो भी हो उनके साथ खड़े दिखें, उनका हौसला बढ़ाएं और किसी दूसरे बच्चे के साथ उनकी तुलना मत करें.




READ THIS: बच्चों को HOSTEL भेजने की तैयारी है, तो ध्यान रखें ये 5 खास बातें

प्रतिष्ठा त्रिवेदी कहती हैं कि अपने बच्चे से कहें तुम मेरे लिए खास हो और अब आगे के बारे में सोचो. पेरेंटस के ऐसा कहने पर बच्चों में एक हौसला बना रहता है.

यदि बच्चे के नंबर कम आए हैं तो उसे अकेला नहीं छोड़ें और घर में सब लोग बैठकर इस बात पर चर्चा करें कि अब उनके लिए करियर के क्या विकल्प हो सकते हैं. बच्चे में यह भरोसा दिलाएं कि वह करियर के चुनाव में जो भी फैसला करेगा आप उनके साथ हैं…..

बच्चों को किसी भी तरह के दबाव से बचाने के लिए कभी न कहें ये 10 बातें-

1-तुम नालायक हो, मुझे पता था तुम अच्छा नहीं कर सकते




2-तुमने मेहनत की नहीं की थी, मुझे तुम्हारा रिजल्ट पता था, ऐसा ही होगा.

3-मुझे तुम पर शर्म आ रही है, मैंने क्या सोचा था और तुम क्या मार्क्स ले कर आए हो?

4-देखो शर्मा जी की बेटी के कितने नंबर आए है?

SEE THIS: इस लाइफस्टाइल में कैसे रखें बच्चों को MENTALLY-PHYSICALLY हमेशा फिट

5-तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता, पता नहीं तुम्हारा भविष्य क्या होगा?

6-अब सब लोग तुम्हारे रिजल्ट के बारे में पूछेंगे, ऑफिस में मैं क्या कहूंगी?

7-तुम से मैं कोई उम्मीद नहीं कर सकती.

8-तुमने मुझे बहुत निराश कर दिया

9-मेरे लाड़-प्यार ने तुम्हें बहुत बिगाड़ दिया, मैंने ही तुम्हारा भविष्य खराब किया है

10-मुझसे बात मत करो.

महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करेंट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को  subscribe करें