तेज धूप और टपकता पसीना समर फैशन का सबसे बड़ा दुश्मन होता है. कितना भी सुंदर आउटफिट क्यों न पहन लिया जाएं पसीने की चिपचिपाहट पूरे लुक्स को बिगाड़ देती है, लेकिन संजना-संवरना और मनपसंद कपड़े का लोभ ऐसा होता है कि रहा नहीं जाता. इस बारे में मुंबई बेस्ड फैशन डिजाइनर श्रुति संचिति कहती हैं, ‘मौसम कोई भी हो महिलाओं को सजने संवारने से नहीं रोका जा सकता, मगर गर्मी के मौसम के हिसाब से फैशन की बारीकियों पर ध्यान न दिया जाए तो महिलाएं ‘स्वेटी डिजास्टर’ की शिकार हो सकती हैं.’
गर्मियों में महिलाएं किस तरह खुद को पसीने से बचाते हुए ट्रेंडी दिख सकती हैं इस पर डिजाइनर श्रुति के टिप्स इस प्रकार हैं-
ढ़ीले कपड़े पहने
गर्मी के मौसम में हमेशा ढ़ीले कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि ढ़ीले कपड़ों से शरीर से निकलने वाले पसीने उसके संपर्क में नहीं आते और उनकी स्टिफनेस बनी रहती है. वहीं तंग कपड़े पसीने में भीग कर अपने कड़ेपन को खो देते हैं. इससे स्कीन पर रैशेज होने का भी डर रहता है. खासतौर पर अंडरआर्मस और जांघों के नीचे.
साफ कपड़े पहने
गर्मियों में हमेशा साफ कपड़े पहनने की आदत को बनाए. स्वच्छ शरीर पर धुला हुआ साफ कपड़ा ही पहने. इससे आप पूरे दिन ताजगी महसूस कर सकेंगी.
हल्के रंग चुनें
हल्के रंग के कपड़े इस मौसम में बहुत अच्छे लगते हैं मगर इन्हें चुनने के पीछे एक वैज्ञानिक तथ्य भी है. दरअसल हल्के रंग में हीट रेसिस्टेंस पवार होती है, जिससे तेज धूप में भी शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है.
ध्यान से चुनें पैंटी-ब्रा
गर्मी के मौसम में पैंटी और ब्रा हमेशा कॉटन, नेट या फिर हॉज़री जैसे हल्के फैब्रिक की चुने. नॉयलोन या सिंथेटिक फैब्रिक से बने ब्रा-पैंटी शरीर का तापमान बढ़ाती हैं, जिससे पसीना आने लगता है. कोशिश करें कि गर्मी में पैडेड ब्रा न पहनें.
हल्का फैब्रिक रहेगा बेस्ट
गर्मी के मौसम में हल्के फैब्रिक और हल्के डिजाइन वाले आउटफिट ही चुने. भूल से भी मल्टी लेयर्ड वाले आउटफिट न पहने. कपड़ों की जितनी लेयर आप पहनेंगी उतना पसीना आपको आएगा.
स्कार्फ होते हैं मददगार
स्कार्फ पसीने से बचने के लिए सबसे अच्छा सुरक्षा कवच है. धूप में निकले तो सिर को ढंक लें या कभी कुर्ते के साथ गले में लपेट लें. सबसे अच्छी बात है कि पसीने से बचाने के साथ ही यह ट्रेंडी लुक भी देता है.
कम से कम पहने ज्वेलरी:
माना की ज्वेलरी लुक्स को संवारती है मगर गर्मियों में अधिक एक्सेसरीज़ आपको स्वेटी डिजास्टर का शिकार बना देगी. बाजार में मौजूद क्लोथ और पेपर ज्वेलरी इस मौसम के लिए सबसे अच्छा विकल्प बन सकती है.
इन टिप्स को ध्यान में रख कर आप गर्मियों में स्वेट डिजास्टर से बचेंगी और रहेंगी कूल-कूल.